तराना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद
उज्जैन
▪️
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा फरारी , ईनामी, गुंडे, बदमाश व आसामाजिक तत्वों की धरपकड करने कर अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशो के पालन में दिनांक 06.04.24 को शाम के समय बघेरा मोड पर थाना प्रभारी तराना श्री रमेशचन्द्र कलथिया द्वारा थाने के बल के साथ वाहन चैकिंग की जा रही थी। वाहन चैकिंग के दौरान मक्सी तरफ से तराना आने वाली यात्री बस को रोककर चैक करने पर बस के गेट से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर कूदकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा गया। पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम अशोक पिता राजाराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम हालुखेडी का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेते उसके पास से अवैध लोहे का एक खटकेदार चाकू मिला। आरोपी से विधिवत रुप से चाकू जप्त कर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं 179/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी अशोक पर पूर्व से थाना तराना के अप क्रं 85/2024 धारा-323, 294, 506 भादवि 3(1)द,3(1)ध,3(2)(v-a) एससी एसटी एक्ट में फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व से जिला उज्जैन एवं जिला देवास में कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी से चाकू के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, उनि हरिराम अंगोरिया, उनि पवन कुशवाह, आर. 974 अनिल यादव, आर. 570 दीपक अफिनिया, आर. 591 भुपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1125 प्रकाशचन्द्र मेहता एवं सैनिक 119 चन्द्रनारायण शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#उज्जैन_पुलिस
#ujjain