उज्जैन पुलिस ने 72 घंटे में पिपलोदा द्वारकाधीश के भाजपा नेता व उनकी पत्नी के हत्या कांड का किया खुलासा, क्या बोले एसपी देखे

उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीस में तीन दिन पूर्व हुई भाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है
👇एसपी ने क्या कहा देखे👇

उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरताओं को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया ।। इस मामले में अपराधी मृतक के गांव की ही आरोपी निकले जिसमें एक नाबालिक सहित तीन युवक शामिल है
उन्होंने बताया कि गांव के ही होने की वजह से आरोपियों को पता था कि दंपती घर में अकेले रहते हैं। परिवार गांव में सबसे संपन्न है। घर में कैश और जेवर भी हैं।
आरोपियों ने चोरी का प्लान बनाया था। 26 जनवरी की शाम सभी भाजपा नेता के घर के आंगन में छिपकर बैठ गए। बाद में खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। लेकिन, भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने इन्हें देख लिया। चारों को वे जानते थे। इसी वजह से आरोपियों ने उन्हें मार डाला। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों के नाम अल्फेज (19) पिता लियाकत शाह• आरिफ (22) पिता मक्कू उर्फ मेहरबान शाह• विशाल पिता मिश्रीलाल बागवान,एक आरोपी नाबालिग सभी आरोपी पिपलोदा गांव के ही रहने वाले हैं।
पुलिस टीम द्वारा बेहतर कार्य करते हुए संदेही से पूछताछ करवा तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी कई दिनों से मृतक रामनिवास के खेतों पर किसी का कार्य करते थे वह उनके घर पर जाते-जाते रहते थे एवं आरोपियों को यह भी जानकारी चाहिए घर पर जेवरात व रुपया कहां-कहां रखा है वहीं आरोपी चोरी के नियत से रामनिवास के घर पहुंचे थे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टर की अध्यक्षता में एनएएस की समीक्षा बैठक संपन्न     |     राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत राजस्व कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना —– राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न     |     स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |