मक्सी निप्र:- विगत दिनो सागर जिले की नाबालिग लड़की से हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर मक्सी के लोधी समाज ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार बृजेश मालवीय को एक ज्ञापन सोपा इस अवसर पर पटवारी भगवान सिंह गुर्जर पटवारी श्रीराम कलमोदिया एवं बाबू मानसिंह गुर्जर भी उपस्थित थे समाजजनों ने ज्ञापन में मांग के।
माध्यम से है कि नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है जिससे की प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा है जिला सागर में बंडा तहसील के केके गांव की समाज की बच्ची से दिनांक 13/8/22 को अरुण मिश्रा द्वार गलत काम किया था पीड़िता की उम्र महज़ 13 वर्ष है जो कि नाबालिक है। आरोपी अरुण कुमार मिश्रा आपराधिक एवं दबंग छवि का व्यक्ति है आरोपी ने गैरकानूनी तरीके से कई संपत्तियां अर्जित भी की है एवं धन बल एवं बाहु बल के उपयोग करके पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है इन सभी बातों को लेकर मक्सी के लोधी समाज द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से लोधी समाज अनुरोध हे की अपराधिक अरुण मिश्रा की संपत्तियों को ध्वस्त कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए एवं ऐसे जघन्य अपराध में उसे कड़ी से कड़ी सजा फांसी दी जाए जिसकी सुनवाई करने के लिए फास्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट की मांग लोधी समाज मक्सी द्वारा की जाती है अतः मुख्यमंत्री श्री जी से लोधी समाज को शीघ्र कार्रवाई हेतु अनुरोध किया है इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण लोधी पार्षद प्रतिनिधि अशोक पेंटर डॉ केसरसिंह चौधरी कैलाश ठेकेदार अंतरसिंह देवड़ा ललित लोधी कैलाश कोठारी लक्ष्मीनारायण लोधी पूर्व पार्षद मोहनलाल लोधी फतेहसिंह लोधी डॉ भरत लोधी निलेश लोधी अनिल लोधी आनंद केरवाल विक्की लोधी भारत जी लोधी अर्जुन लोधी जीवन लोधी अजय लोधी करण लोधी अमन लोधी रितेश लोधी रवि लोधी गजेंद्र लोधी देवेंद्र कोठारी गौरीशंकर लोधी हरिनारायण महेश लोधी ठेकेदार नीरज लोधी लालूसिंह लोधी यादवसिंह लोधी रोहित लोधी हरीश लोधी रविकुमार लोधी सुनील लोधी अरविंद लोधी मानसिंह ठेकेदार अनिल लोधी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा जन उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा द्वारा प्रदान की गई
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :