ग्राम झोंकर में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश की शोभायात्रा निकल गई। आसपास के नौ गांव से कलश लेने के लिए समिता आई ग्राम में माता बहने बच्चे सहित सभी ने उत्साह से राम जी के अक्षत कलश का जगह-जगह अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा पूजन व स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था, मातृशक्ति ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर अस्पताल चौराहे से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड राम मंदिर, काल भैरव चौराहा होते हुए मुखर्जी चौक में द्रोणापुरी महाराज के मंदिर में संपन्न हुई।
अंत में संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दिलीप कलमोदिया द्वारा दी गई व आभार मक्सी खंड प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के सदस्य राकेश चौधरी द्वारा किया गया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :