दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है ‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ नाम की रहस्यमय बीमारी, बच्चों को अधिक खतरा

व्हाइट लंग सिंड्रोम’ नामक एक रहस्यमय बीमारी के मामले विश्व स्तर पर बढ़े हैं, कुछ मामले यूरोप में, उसके बाद अमेरिका और चीन में सामने आए हैं। द मिरर के अनुसार, व्यापक प्रकार का निमोनिया पहले ही डेनमार्क में ‘महामारी’ स्तर तक पहुंच चुका है।

बता दें कि अमेरिका के ओहायो में ‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ के 142 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बात की पुष्टि वॉरेन कंट्री हेल्थ डिस्ट्रिक्ट की। ‘ओहायो डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ’ के अनुसार इसे आउटब्रेक करार दिया जा सकता है।  हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि यह एक नई सांस से जुड़ी बीमारी है।

क्या है WHITE LUNG SYNDROME? 
व्हाइट लंग सिंड्रोम एक प्रकार का निमोनिया है जिसके कारण फेफड़ों में सूजन आ जाती है। यह बीमारी इस समय विशेष रूप से बच्चों में व्याप्त है। संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहियो में पिछले महीने बच्चों में निमोनिया के 150 मामले दर्ज किए गए।

इस बीमारी के लक्षणों में बुखार, खांसी और थकान शामिल हैं। कुछ मामलों में, व्यक्ति को सांस की तकलीफ और कफ का भी अनुभव हो सकता है, एक विशेष प्रकार का बलगम जो फेफड़ों और गले में उत्पन्न होता है

प्रभावित होने वाले बच्चों की औसत उम्र
व्हाइट लंग सिंड्रोम का सबसे अधिक खतरा बच्चों को है। प्रभावित होने वाले बच्चों की औसत उम्र 8 साल है और सबसे छोटे बच्चे 3 साल के हैं। ये बच्चे टेस्ट माइकोप्लाज्मा निमोनिया, स्ट्रेप और एडेनोवायरस के लिए भी पाए गए हैं।  द मिरर के अनुसार, व्यापक प्रकार का निमोनिया पहले ही डेनमार्क में ‘महामारी’ स्तर तक पहुंच चुका है। इस बीच, नीदरलैंड ने विशेष रूप से बच्चों में व्हाइट लंग सिंड्रोम के मामलों में वृद्धि की सूचना दी है। द मेट्रो के अनुसार, व्हाइट लंग सिंड्रोम माइकोप्लाज्मा निमोनिया, एक जीवाणु संक्रमण के कारण होता है।

क्या है रोकथाम ?
नियमित रूप से हाथ धोने, छींकने या खांसने के दौरान मुंह ढकने और बीमार होने पर घर पर रहकर  भीड़-भाड़ से बचे इससे व्हाइट लंग सिंड्रोम को रोका जा सकता है। स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट (एसएसआई) के वरिष्ठ शोधकर्ता हैन-डोर्थे एम्बॉर्ग के अनुसार, व्हाइट लंग सिंड्रोम के मामले असामान्य नहीं हैं। द मिरर ने उनके हवाले से कहा, कि इस बार कोविड-19 महामारी के कारण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण बच्चों में मामले विशेष रूप से प्रचलित हैं।

चीन में निमोनिया के मामले
व्हाइट लंग सिंड्रोम के मामलों में वैश्विक वृद्धि, एक प्रकार का निमोनिया, ऐसे समय में हुआ है जब उत्तरी चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर बच्चों में।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी भी असामान्य या नए रोगज़नक़ का पता नहीं लगाया है। बीमारी में बढ़ोतरी तब सुर्खियों में आई जब WHO ने पिछले हफ्ते चीन से अधिक जानकारी मांगी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, डेटा से पता चलता है कि सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि माइकोप्लाज्मा निमोनिया जैसे ज्ञात रोगजनकों के प्रसार के साथ-साथ कोविड प्रतिबंधों को हटाने से जुड़ी है, एक सामान्य जीवाणु संक्रमण जो आम तौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |