पाकिस्तान क्रिकेटर Cricket World Cup में कर सकते हैं स्पॉन्सर्स का बायकॉट, PCB है वजह

 क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) से पहले वीजा संबंधी दिक्कतों से जूझ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अब पीसीबी को झटका देने की तैयारी में है। पाकिस्तानी क्रिकेटर केंद्रीय अनुबंध की देरी के कारण विश्व कप में होने वाली प्रमोशनल गतिविधियों का बायकाट करने पर विचार कर रहे हैं। पाक क्रिकेटर को 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है ऐसे में वह स्पांसर लोगो और विभिन्न अनुबंधों का बायकाट कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक टीम के शीर्ष सितारे जैसे बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान प्रत्येक को 4.5 मिलियन पीकेआर (लगभग 13.22 लाख रुपए) की मासिक रिटेनर फीस की पेशकश की गई थी। हालांकि अभी तक अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं हुए। इसलिए खिलाड़ियों को बड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का कहना है कि हम मुफ्त में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं, लेकिन हमारा सवाल यह है कि हमें प्रायोजकों को बढ़ावा क्यों देना चाहिए। लोगो तो बोर्ड से संबंधित हैं। इस कारण हम प्रचार गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने से इनकार कर सकते हैं।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों को अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है जो पिछले चार महीनों से बकाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों ने प्रायोजन के मामले में पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से जो मिलेगा उसमें हिस्सा मांगा है।

बता दें कि पाकिस्तान टीम क्रिकेट विश्व कप के लिए तैयारी कर रहा है जोकि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेलने हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम शख्स बोला- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, वायरल वीडियो पर बवाल, पुलिस ने क्या की कार्रवाई?     |     भारत-पाक तनाव… कश्मीर-चंडीगढ़ जाने से कतरा रहे लोग, लखनऊ से 1882 टिकट हुए रद्द     |     MP में दो भीषण सड़क हादसे … खाई में गिरी बस और दो बाइकों की टक्कर, 8 की मौत     |     सोरेन सरकार ने बदला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम… फैसले पर विपक्ष ने साधा निशाना     |     ‘मेरा सिंदूर देश के नाम…’ शादी के 2 दिन बाद सरहद पर पहुंचा जवान, नम आंखों से दुल्हन ने कह दी बड़ी बात     |     भारत-PAK तनाव के बीच दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन फेस वॉश, क्यों घबराए हैं बांग्लादेशी?     |     आदेश नहीं माने तो डिमोट हो गए, डिप्टी कलेक्टर से बने तहसीलदार, कौन हैं ये अधिकारी?     |     भाई के साथ बदसलूकी देख भड़की दुल्हन, मंडप में दूल्हे को सिखाई ऐसी ‘सबक’, जीवन भर याद रखेगा     |     दरभंगा: टेम्पो से खींचकर छेड़ा ..भड़क गई डांसर, तीन लोगों को चाकू से गोदा, पेट से निकाल दी आंत     |     J-K में पाकिस्तान की फायरिंग में 5 लोगों की मौत, एक अफसर की भी गई जान     |