कोई भी संगठन बिना अनुशासन के लम्बे समय तक नहीं चल सकता, डा अभिमन्यु सिंह ने बेठक में कहा,, वीडियो देखें
Bhopal
मध्य प्रदेश वैकल्पिक चिकित्सक संघ की मासिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह ने कहा की समय समय पर कठोर निर्णय लेना पड़ता है इसी से ही तो संगठन में मजबूती आती हे आपने कहा,कि जो लोग ये पूँछते हैं कि बार बार भोपाल की बैठक में जाकर क्या हासिल हुआ उनको विस्तृत रूप से जवाब देते हुए बताया कि जो हमें अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें भलीभांति याद होगा कि यदि हम हर वर्ष 11 जनवरी एवं प्रत्येक माह के पहले रविवार को आप लोगों को नहीं बुलाते तो आप आज *उस श्रेणी* से बाहर आकर मान सम्मान के साथ प्रेक्टिस कर पा रहे हैं,
वीडियो देखें👇
तो ये इसी संगठन और बार बार बुलाने की देन है। साथ ही आज हमारे सदस्यों में शासन, प्रशासन एवं पत्रकारों से कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात कहने का जो साहस आया है, तो वह भी इसी संगठन के शिक्षण, प्रशिक्षण एवं आपकी शक्तियों को बार बार इन बैठक में बुलाकर जागृत करने के कारण ही आया है।
इसी मान सम्मान और साहस को बरकरार रखने के लिए ही हम आपको बार बार बैठक में आने और समय समय पर शिक्षण/प्रशिक्षण के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहते हैं। आज की बैठक में प्रदेश महामंत्री डॉ. दीपक परसैया ने संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको संगठन में कोई जिम्मेदारी दी गई है तो उसका अपनी पूरी क्षमताओं के साथ कार्य करें, अन्यथा संगठन के हित में हमें दूसरे विकल्प खोजने होंगे, जो कि हमारे लिए पीड़ादायक होते हुए आपके भी मान सम्मान के लिए सही नहीं होगा।
प्रदेश स्तरीय इस बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अकील खान ने भी सम्बोधित किया, एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. नीलम विश्वकर्मा ने संगठन में हुई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्र एवं सदस्यता आई डी,व प्रमाणपत्र वितरित किया
प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. इकबाल अब्बासी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. इकबाल गौरी ,प्रदेश मंत्री डॉ. विनोद शर्मा उज्जैन जिलाध्यक्ष डॉ. महेश प्रजापति राजगढ़ जिला अध्यक्ष डॉ.राकेश वर्मा , सिहोर जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता , शाजापुर जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सोलिया , विदिशा जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रेश सैनी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे उक्त जानकारी शाजापुर जिला मीडिया प्रभारी डा सुरेश गुर्जर के द्वारा दी