महाकाल सवारी के दौरान चोरी/जेबकटी करने वाले एवं अशांति फैलाने वाले कुल 14 असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को पकड़ा, 04 मोबाईल धारकों को गुम हुए मोबाईल लौटाए गए
Ujjain
◼️
जैसा कि विदित है कि श्रावण माह के चलते उज्जैन जिले में महाकाल व अन्य मंदिरों के दर्शन हेतु दीगर जिले एवम् मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालुगण भारी संख्या में आकर श्री महाकाल व महाकाल सवारी का दर्शन लाभ ले रहे है ।
उक्त व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में उज्जैन पुलिस द्वारा सक्रियता से निगरानी रखी जा रही है एवं एवम् आम जनता/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता को प्राथमिकता देने हेतु उज्जैन पुलिस के प्रयास लगातार जारी है। अपराधो की रोकथाम हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा समस्त थानों से असूचना संकलन ,क्राइम सेल व साइबर सेल की एक टीम गठित की गई है।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.08.23 को 04 श्रद्धालुओं के गुम हुए मोबाइलों की तस्दीक करने के पश्चात मोबाईल धारको को बुलाकर उनके मोबाइल लौटाए गए। उज्जैन पुलिस की आसूचना टीम ने कुल 14 असामजाजिक तत्वों एवं अपराधियों को रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व महाकाल सवारी के दौरान पकड़ा गया है।
PRO Ujjain
Madhya Pradesh Police
JDjansampark Ujjain
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice