उज्जैन 11 जुलाई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अर्जुन पिता बाबूलाल थाना इंगोरिया, रविप्रकाश पिता ओमप्रकाश वर्मा थाना महाकाल, कान्हा उर्फ संजू पिता सुरेश डोडियार थाना नीलगंगा और दिनेश पिता रामचंद्र गुप्ता थाना पंवासा को आगामी एक वर्ष के लिये उज्जैन जिले से जिला बदर किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त व्यक्तियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे उज्जैन जिले से चौबीस घंटे के अन्दर बाहर चले जायें तथा बिना अनुमति के उज्जैन जिला और उससे लगे राजस्व जिले की सीमाओं में प्रवेश न करें। यदि उक्त व्यक्तियों का कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा हो तो वे पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे, किन्तु इसके पूर्व उन्हें सम्बन्धित थाना क्षेत्र में लिखित सूचना देनी होगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :