VIDEO इतना अन्याय कर रही भाजपा कि ना ईश्वर साथ दे रहा ना प्रकृति, यह संदेश है कि भाजपा का खेल खत्म – सज्जन सिंह वर्मा
भोपाल,,
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पाखंड फैलाने के लिए बालाघाट आ रहे थे लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नहीं दिया, उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंगबली का नाम लेकर भाजपा ने समर्थन मांगा लेकिन बजरंगबली ने भी भाजपा का साथ नहीं दिया वही उज्जैन में महाकाल लोक में सप्त ऋषि की मूर्तियां जो कमल के फूल पर बैठी थी वह भी कमल से उतर गई यह इंडिकेशन है, इतना पाप और अन्याय कर रही है भाजपा कि ना प्रकृति और ना ही ईश्वर भाजपा का साथ दे रहे यह संकेत है इस बात का कि भाजपा का खेल खत्म हो गया है।
दलित और आदिवासियों पर अन्याय कर रही शिवराज सरकार#-
श्री वर्मा ने अपने विडियो सन्देश में सागर जिले के सुरखी विधानसभा में दलितों के मकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की| श्री वर्मा ने कहा कि शिवराज के राज में प्रदेश में दलित और आदिवासी कुचले जा रहे हैं, उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है| उन्होंने कहा कि क्राइम इंडेक्स में लगातार प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं| प्रदेश की सरकार दलितों को लुभाने के लिए झूठे वादे करती है लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं करती, एक तरफ आदिवासियों को साधने के लिए प्रधानमंत्री सेल लेकर गृहमंत्री तक आते हैं और झूठी फर्जी घोषणाएं कर चले जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार नहीं रुक रहा| आने वाले समय में यही दलित और आदिवासी भाजपा को सबक सिखाएंगे
जल्द ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे होंगे
श्री वर्मा ने चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर कहा कि प्रदेश में हम जल्द ही कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं प्रियंका गांधी अभी प्रदेश आई थी जल्द ही उनके और भी दौरे होंगे साथ ही राहुल गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे जी के भी दौरे प्रस्तावित है जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार हो जाएगी|