थाना घट्टिया पुलिस ने दो आरोपीयो से जप्त स्मैक कुल 14 ग्राम एवं एक दो पहिया वाहन पल्सर मोटर सायकल जप्त
▪️कुल मश्रुका कीमती लगभग 2,40,000 रू का जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवम् परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री संतोष कोल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम द्वारा 02 आरोपीयो को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 08.06.2023 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक पल्सर मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर को बेचने के लिये जीरो पाईट घन्नाखेडी जोड पर खड़े है।
गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना की तस्दीक करने पर जीरो प्वाइंट धन्नाखेड़ी जोड़ के पास से दो आरोपीयों को घेराबंदी कर पकड़ा गया व आरोपियों के कब्जे से कुल 14 ग्राम स्मैक पाउडर व एक नीले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्र MP 13EY- 7188 को जप्त व गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरुध्द अपराध क्र 217 / 23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रथम आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना घट्टीया पर मारपीट गाली-गलौज, आबकारी अधिनियम चोरी एनडीपीएस अधिनियम जैसे धाराओं में कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध है।
द्वितीय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट गाली गलौज जैसी धाराओं में 01 प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी थाना घट्टिया उनि राहुल चौहान, उनि अलकेश कुमार डांगे, सउनि संजय माथुर प्र आर 1084 विजय चौहान, आर 13 शरिफ खान आर 1136 अरविन्द यादव आर 739 महेन्द्र यादव, म.आर 1846 साक्षी जोशी मआर 804 तृप्ति शर्मा , सैनिक 632 आत्माराम सैनिक 558 गजेन्द्रसिंह की मुख्य भूमिका रही।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice