पहले बाइक चोरी की फिर कार सवार से लूट,साढ़े तीन लाख सहित कार भी लूट ले गए बदमाश-नरवर थाना क्षेत्र की घटना

-उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बदमाशों ने किसान के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। किसान दो दिन पहले खरीदी अपनी कार से नरवर जा रहा था। एमईटी फंटे के पास लुटेरों ने उसे रोका और चाक़ू दिखाकर लूट लिया। लुटेरे मौके पर चोरी की हु एक बाइक भी छोड़ गए। फरियादी ने नरवर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
-उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर हंसखेड़ी निवासी अजय पिता बालाराम जाट महानंदा नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 लाख केश लेकर नरवर की ओर निकला था। उसके पिता ने डेढ़ लाख रूपये उसे नागझिरी में दिए जिसे वह नरवर में किसी को देने जा रहा था।देवास रोड़ पर एमआईटी फंटे के पास पल्सर बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उसे रोका और कार कब ली, कहां से ली इसके बारे में पूछताछ करने लगे। तभी एक अन्य बाइक पर दो लोग और आए जिन्होंने अजय को चाकू अड़ा कर बाहर निकाला और कार सहित रुपए लेकर ग्राम दताना की तरफ फरार हो गए।जानकारी लगते ही उज्जैन एसपी सचिन शर्मा फरियादी अजय जाट को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की तफ्तीश की। लुटेरों ने वारदात करने से पहले एक बाइक भी चुराई थी जो देवास रोड स्थित शिवांश वैली निवासी अमित पिता रामप्रकाश राठौर की है। अमित फ्रीगंज से अपने घर जा रहा था तभी देवास रोड स्थित किया कार शोरूम के पास वह लघुशंका के लिए रुका। तभी पीछे से एक व्यक्ति ने उसके सर पर जोरदार मुक्का मारा और उसकी बाइक क्रमांक MP13 DN 9038 लेकर भाग गया। अमित की बाइक से ही चोरों ने वारदात की है। जिसे वह अजय जाट से लूट के बाद मौके पर ही छोड़ गए हैं।घटना के बाद अमित भी नागझिरी थाने में अपनी शिकायत लिखाने पहुंचा था। फिलहाल पुलिस अमित से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े गाडी सहित लगभग 17 लाख रूपये की लूट ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस फरियादी अजय जाट की निशानदेही पर लुटेरों की तलाश कर रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |