पॉलिथीन क्रय-विक्रय एवं उपयोग न करने के लिए दुकानदारों को दी समझाईश लगभग 34 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त
शाजापुर, 27 मई 2023/ कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज नगर मक्सी में नगर परिषद मक्सी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अशफाक खान की उपस्थिति में निकाय कर्मचारी श्री सतीश राजोरिया, श्री हिम्मतराव भौंसले, श्री राजेश यादव, श्री कपूर रानवे आदि के सहयोग से अभियान चलाया जाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन क्रय-विक्रय एवं उपयोग न करने के संबंध में दुकानदारों को समझाईश दी गई। साथ ही उन्हें हितायत दी गई कि भविष्य में अमानक पॉलिथीन उपयोग करने पर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। अभियान के अंतर्गत लगभग 34 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की गई।