Indore चौइथराम स्कूल, परसरामपुरीया स्कूल व नेहरू नगर में स्थित कुऐं-बावडी को किया अतिक्रमण से मुक्त

इंदौर 04 अप्रैल 2023। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कर जल स्त्रोत पर किये गये निर्माण व अतिक्रमण को निगम द्वारा शहर हित व जनसुरक्षा व जनहित में हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में झोन क्रमांक – 02 स्थित परसराम पुरिया स्कूल में कुए पर स्लेब डालकर निर्माण किया गया। निगम द्वारा निर्मित स्लेब को हटाने का कार्य किया गया तथा संस्था को उस पर जाली एवं पर्याप्त ऊंचाई की मुडेर बनाने एवं अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने के निर्देश दिये गये ।

झोन क्रमांक – 06 अंतर्गत नेहरू नगर गली नंबर-08 में स्थित कुए पर निर्मित स्लेब को हटाया गया तथा स्थल पर सुरक्षा हेतु जाली मुडेर बनाकर सुरक्षीत किया जावेगा ।

झोन क्रमांक 13 स्थित चोईथराम स्कूल के भवन में जाने वाले पेसेज (चोक) में निर्मित कुए (08 मीटर डायमीटर का ) पर स्लेब डालकर आवागमन हेतु पक्का किया गया था। उसे ओपन कराकर जाली लगाने पर्याप्त उँचाई की मुडेर बनाने एवं अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने के निर्देश दिये गये ।

कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री अनूप गोयल, श्री पीएस कुशवाह, श्री विवेश जैन, भवन निरीक्षक श्री दीपक गरगटे, श्री तन्मयसिंह, रिमूव्हल विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |