मोदी- शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइप लाइन का किया उद्घाटन बांग्लादेश के साथ हुई नए अध्याय की शुरुआत
नई दिल्ली।
आज के इस आयोजन का महत्व और भी अधिक है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह पाइप लाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी, दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी। इसी का परिणाम है कि कोविड महामारी के दौरान हमें रेल नेटवर्क के द्वारा बांग्लादेश को ऑक्सीजन आदि भेजने में सुविधा रही। उन्होंने कहा कि उनके इस दूर दृष्टि भरे विजन के लिए मैं प्रधानमंत्री शेख हसीनाजी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
परियोजना की दूसरी यूनिट जल्द होगी शुरू
उन्होंने कहा कि आज भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावॉट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है। फ्रेंडशिप सुपर थर्मल पावर परियोजना की पहली इकाई शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान किया गया था। अब जल्द ही दूसरी यूनिट शुरू होने
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद इस परियोजना का काम जारी हैं। इस पाइप लाइन से उत्तरी बांग्लादेश के विभिन्न जिलों को 1 मिलियन मैट्रिक टन डीजल की आपूर्ति की जा सकेगी। पाइप लाइन की वजह आपूर्ति करने पर खर्च में कमी आएगी। श्री मोदी ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अपनी खाद्य और ऊर्जा सुनिश्चित करने के लिए जूझ रही है। इस संदर्भ में जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइप लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले समस्त लोगों को बधाइयां दीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत- बांग्लादेश संबंधों में आज एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। इस भारत- बांग्लादेश मैत्री पाइप लाइन परियोजना की नींव हमने सितंबर 2018 में रखी थी। मुझे खुशी है कि आज प्रधानमंत्री शेख हसीनाजी के साथ उद्घाटन करने
का समय आ गया