प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में तराना में आईटीआई भवन और अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ

उज्जैन 10 मार्च। शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के वित्त, योजना, सांख्यिकी, उत्पाद शुल्क तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में तराना में 1000.43 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छह ट्रेड आईटीआई भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास, एक ‘एफ’ टाईप, दो ‘एच’ टाईप और तीन ‘आई’ टाईप शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के आवासीय भवन के निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की और बतौर विशिष्ट अतिथि श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला कार्यक्रम में शामिल हुए। आईटीआई प्राचार्य तराना के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त भवनों का निर्माण लोक निर्माण विभाग और पीआईयू के द्वारा किया जायेगा।

मंत्री श्री देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सबके लिये बड़े हर्ष का विषय है कि तराना में शीघ्र ही आईटीआई भवन का निर्माण होगा। उन्होंने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त निर्माण कार्य उत्तम गुणवत्ता के हों और निर्धारित समय-सीमा पर पूर्ण हों। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का काम सरकार का होता है। सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक हितग्राहियों के लिये योजनाएं बनाई गई हैं। निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। हर गरीब के सिर पर छत, घर में गैस कनेक्शन और शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। सरकार इस ओर निरन्तर कार्य कर रही है।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज तराना विकास खण्ड को एक बहुत बड़ी सौगात दी गई है, जो निश्चित रूप से तराना के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। तराना के कॉलेज में विज्ञान की फैकल्टी की व्यवस्था शीघ्र-अतिशीघ्र की जायेगी। शीघ्र ही जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा। उज्जैन में दोगुनी गति से विकास का कार्य हो रहा है। भविष्य में भी निरन्तर विकास के कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसडीएम तराना श्रीमती एकता जायसवाल, अन्य अधिकारीगण और स्थानीय जनता मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |     कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा, फिर आई सफाई     |     थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |