नागझिरी स्थित शासकीय विधि कॉलेज में परीक्षा के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार,पुलिस घटना स्थल की तस्दीक करवाने पैदल जुलुस के रूप में ले गयी
Ujjain
दो दिन पहले नागझिरी स्थित विधि कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। प्रोफेसर की बीए एलएलबी की परीक्षा में ड्यूटी लगी थी । मंगलवार 28 फरवरी को एलएलबी का प्रथम सेमेस्टर का पेपर था। इस दौरान कुछ अनजान युवक मोबाइल के साथ कॉलेज में प्रवेश करना चाह रहे थे। इस दौरान प्रोफेसर शर्मा ने उन्हें रोका। प्रिंसिपल और पुलिस के माध्यम से उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद शाम को पेपर खत्म होने के बाद प्रोफेसर स्टाफ के साथ बाहर निकले, तो नकाबपोश युवकों ने घेर कर हमला कर दिया। इससे आंख और गाल पर चोट आई है।
प्रोफेसर की रिपोर्ट पर नागझिरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में केस दर्ज कर लिया था। वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी सुदर्शन नगर है, दूसरा आरोपी सौरभ नागर उम्र 28 वर्ष जो कि ऋषिनगर में रहता है दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 मार्च गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना स्थल की तस्दीक करवाई व पुलिस आरोपियों पैदल जुलूस के रूप में ले गई, जिससे कि जनता के मन मे भय का माहौल न रहे ।