बेरछा में एक करोड से अधिक की अवैध शराब और कंटेनर पकड़ाया,एसपी भी मौके पर पहुचे,ASP ने मीडिया से चर्चा
एंकर,,
बेरछा पुलिस को एसपी जगदीश डाबर, एडिशनल एसपी टी एस बघेल, एसडीओपी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली थाना प्रभारी एनिमा टोप्पो ने अपनी टीम के साथ एक करोड़ से अधिक कीमत की अवैध शराब ,ओर ट्रक पकड़ा है।
एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया कि । शाजापुर पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर बेरछा पुलिस के द्वारा देवलाबिहार, बोलाई रोड पर कन्टेनर क्रमांक RJ 14 GF 3037 को घैरबंदी कर देवलाबिहार राजपूत ढाबा के सामने रोका ओर तलाशी ली ।
👇यह खबर फेसबुक, यूट्यूब ट्विटर पर भी है
👇
👇खबर अच्छी लगे तो मित्रो को शेयर करें
👇
👇 इंतजार करे खबर की वीडियो नीचे खुलेगी👇
कन्टेनर के चालक से पूछताछ की तो उसने कन्टेनर में रखी शराब की पेटीया भरी होना बताया। चैक करने पर उसमें आँल सीजन की 100 पेटी ,
एम डी. व्हिस्की की 384 पेटी ,
राँयल चेलेन्ज की 153 पेटी ,
राँयल स्टेग की 94 पेटी ,
बीयर जिनबर्ग की 123 पेटी
व हेवर्ड 5000 की 15 पेटी ,,
कुल 758 पेटी जिसका मुल्य 82,68,900 रुपये एवं कन्टेनर किमती 30,00000 रुपये कुल किमती 1,करोड़ 12,लाख 68, हजार 900 रुपये को विधिवत जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी का होने से आरोपी चालक विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 32 साल निवासी कुडादवेसा थाना बगोड़ा जिला जालोद राजस्थान के कब्जे से शराब जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेरछा इनिम टोप्पो, सउनि रामेश्वर पटेल, सउनि केदार पटेल, का.प्र.आर. 368 राजेश पटेल, का.प्र.आर. 585 विशाल पटेल, का.प्र.आऱ. 530 जीवन पांचाल , आर. 140 श्रवण सिन्हा, आर. 160 रोहित ,आर. 316 राहुल की विशेष शराहनीय भुमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।