शिवपुरी ऐतिहासिक एवं अद्भुत होने के साथ ही भगवान शिव की नगरी भी है, यह पर्यटन का अद्भुत केंद्र बनेगा -सीएम

Bhopal
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने शिवपुरी जिले में ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ के अंतर्गत आयोजित संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी ऐतिहासिक एवं अद्भुत होने के साथ ही भगवान शिव की नगरी भी है। यहां फिर से टाइगर आने वाले हैं। शिवपुरी में चीता, टाइगर हैं। यह पर्यटन का अद्भुत केंद्र बनेगा।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हमने 17 सितंबर से प्रारंभ किया था। ये जनता की सरकार है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि नागरिकों को विभिन्न हितग्राही योजनाओं का शिवपुरी में 1 लाख 17 हजार लोगों को स्वीकृति पत्र दिया जा चुका है।

मैं ग्वालियर जिले के 7 लाख से ज्यादा लोगों को बधाई देता हूं। अगले माह से आपको सभी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

शिवपुरी में जो कुछ गड़बड़ हुई है, काम ठीक से नहीं हुए, जनता से मुझे जानकारी मिली है। शिवपुरी के सीएमओ को मैं तत्काल सस्पेंड करता हूं। बेईमानी करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कूनो बांध बनाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। शिवपुरी के अलावा मैं ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि सभी जिलों में विकास के काम तेजी से हों, हम इसका प्रयास करेंगे।

बेहतर काम कीजिए, मैं आपके साथ खड़ा हूं। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एक वैभवशाली गौरवशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत के​ निर्माण में लगे हैं। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।

मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia जी #KheloIndiaYouthGames की तैयारी और ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्य में लगी हैं। मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हम हिंदी में शुरू करा रहे हैं। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, ताकि शिवपुरी का सर्वांगीण विकास हो। थीम रोड सौंदर्यीकरण के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपए और अलग से दिए जाएंगे।

अधिकारी जहां भी गड़बड़ हो तो कार्रवाई करें, अच्छा काम करने वालों की सूची भेजें, ताकि हम उन्हें स्वीकृत कर सकें।

#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |