उज्जैन शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है और चोर ठंडी रातों और पुलिस के सुस्त रवैये का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात धन्नालाल की चाल के एक घर में चोर ने घरवालों के नींद में होने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
नीलगंगा थानाक्षेत्र के धनालाल की चाल में रहने वाले जगदीश वर्मा अपने परिवार के साथ घर में ही थे । तड़के 4:30 बजे लड़की के ड्रेस में एक चोर वर्मा के घर में लगे लोहे के दरवाजे को खोलकर बड़ी आसानी से घुस गया। इस दौरान परिवार के लोग घर में ही थे। चोर ने घर की अलमारी से 70000 कैश, 2 मंगलसूत्र, एक अंगूठी, 2 झुमके, 1 सोने की चेन को समेट कर ले गया। करीब ढाई लाख का सामान पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।