जिले के 5 स्थानों पर महाशिवरात्रि मेला आयोजन के लिए अनुदान स्वीकृत
-शाजापुर—-
मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान मेला प्राधिकरण द्वारा जिले के पांच स्थानों पर महाशिवरात्रि मेला आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए कुल 4 लाख 60 हजार रुपए का अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुजालपुर के जटाशंकर महादेव मेला के लिए 2 लाख रुपए, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के कुम्हारिया खास श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर एवं कालापीपल के ग्राम अलीसरिया के भोलेडुंगरी महाशिवरात्रि मेले के लिए 80-80 हजार रुपए, पोलायकलां के ग्राम फाजलपुर के हिमालेश्वर मंदिर तथा पोलायकलां के ग्राम सेमलीचाचा के हाटकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि मेला आयोजन के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
#JansamparkMP