Shajapur अपने द्वारा गोद ली आंगनवाड़ी में पहुचे कलेक्टर श्री जैन ने , व्यवस्था देखी, संसाधन उपलब्ध कराए,बच्चो के बीच बैठ चर्चा की
शाजापुर
—–
कलेक्टर शाजापुर श्री दिनेश जैन ने शाजापुर परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केन्द्र पाण्डुखोरा को गोद लेकर इसके विकास की जिम्मेदारी ली है। कलेक्टर श्री जैन ने आज इस आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण कर यहां के बच्चों के लिए 10 प्लास्टिक की कुर्सियां एवं 4 टेबल भेंट किये।
कलेक्टर ने कुर्सी-टेबल भेंट करते हुए कहा कि बच्चों को इन पर भोजन कराएं तथा आंगनवाड़ी की अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करें। उल्लेखनीय है कि इस आंगनवाड़ी में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 20 बच्चें प्रवेशित हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों एवं उपस्थित माताओं से आंगनवाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की माताएं समूहों द्वारा तैयार किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जाँच करते रहें। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती रेखा यादव से कहा कि जिस भी चीज की आवश्यकता हो वह क्रय कर के बिल उन्हें दे दें। इस आंगनवाड़ी केन्द्र में 4 कुपोषित बच्चें हैं, जिनमें 3 कम वजन के एवं 01 अति कम वजन का बच्चा शामिल हैं। इन बच्चों के पोषण आहार पर विशेष नजर रखने के कलेक्टर ने निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि वे एक अतिकम वजन की बालिका के पिता प्रभुलाल नायक जो कि स्वयं दिव्यांग हैं, के यहां अपनी ओर से एक किलो दूध प्रतिदिन देंगे, ताकि कुपोषित बालिका के साथ-साथ अन्य बालिकाओं को भी दूध प्राप्त हो जाए।
कलेक्टर श्री जैन ने आंगनवाड़ी केन्द्र की बाउण्ड्रीवॉल को उंचा उठाने तथा वॉल पेंटिंग कराने के लिए भी कहा। पिछले बार इस आंगनवाड़ी केन्द्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र की पुताई एवं नलकूप खनन के लिए कहा था, जो कि पूरा हो चुका है। इस दौरान सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान, सुपरवाईजर सुश्री प्रिति गुप्ता भी मौजूद थी।