श्री गवली चंद्रशेखर आजाद होली उत्सव समिति संयोजक,सौराष्ट्रीय सचिव व नाथ कोषाध्यक्ष मनोनीत,श्री कृष्ण व्यायामशाला में सर्व हिंदू उत्सव समिति ने की घोषणा
*शाजापुर*/
आज दिनांक 21/02/ 2022 सोमवार को स्थानीय श्रीकृष्ण व्यायामशाला परिसर में सर्व हिंदू उत्सव समिति की एक आवश्यक बैठक श्रीकृष्ण व्यायामशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र जी व्यास एवंट्रस्टी सर्वश्री रूप किशोर जी नवाब, श्री तुलसीराम जी भावसार, सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप जी भंवर,उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र जी भावसार की उपस्थिति में रखी गई। जिसमें आगामी होली त्यौहार मनाने एवं नवीन जिम्मेदारी देने के संबंध में विचार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से होली उत्सव 2022 के लिए अध्यक्ष/ संयोजक श्री धनराज गवली,कोषाध्यक्ष श्री जीवन जी नाथ , सचिव श्री दिनेश जी सौराष्ट्रीय को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्री स्वामी सोनी, श्री धनराज गवली, श्री अजय सिंह चंदेल, श्री धर्मेंद्र प्रजापत, श्री मनोज जी पुरोहित, श्री आशीष जी नागर ,सर्व हिंदू उत्सव समिति प्रवक्ता उमेश टेलर सहित बड़ी संख्या श्री कृष्ण धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
00000000000000000