एयर क्वालिटी खराब; मास्क लगाकर निकले लोग, कई जगहों पर विजिबिलिटी भी कम

चंडीगढ़; चंडीगढ़ में लगातार एयर क्वालिटी खराब हो रही है। इस मौसम में पराली का जलाया जाना इसका एक बड़ा कारण है।चंडीगढ़ की एयर क्वालिटी खराब चल रही है। आज सुबह से शहर में कई जगह धुआं दिखाई दे रहा है। बीते मंगलवार प्रकाश उत्सव के दौरान जले पटाखों और पराली का धुआं आसमान में छाया हुआ है। कुछ एरिया में एयर क्वालिटी काफी खराब है। ऐसे में दूर की विजिबिलिटी भी खराब हो रखी है। कई लोग फेस मास्क लेकर बाहर निकलने को मजबूर हैं। वहीं मोहाली, जीरकपुर और आसपास के इलाके में भी इस हवा में धुआं फैला हुआ है।इससे पहले बीती मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब रहा था। एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशंस, सेक्टर 53 में यह मंगलवार रात 11 बजे 314 पाया गया था। वहीं सेक्टर 22 के स्टेशन में 266, सेक्टर 25 के स्टेशन में 191 पाया गया। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स यदि 301 से 400 के बीच हो तो वह काफी खराब माना जाता है। वहीं इससे सांस संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं।दिवाली की रात सेक्टर 53 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 119 था। वहीं सेक्टर 22 में 130 तथा सेक्टर 25 में 114 पाया गया था। वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान में गिरावट और वातावरण में दबाव के चलते भी एयर क्वालिटी पर असर पड़ता है। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 0 से 50 के बीच हो तो उसे अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच इसे संतोषजनक, 101 से 200 के बीच इसे संतुलित, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच काफी खराब माना जाता है। वहीं 401 से 500 केद बीच अति गंभीर माना जाता है।बता दें कि किसानों द्वारा पराली जलाए जाना एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। इससे दिल्ली समेत NCR की हवा भी लंबे समय से प्रदूषित हो रही है। सरकारें भी किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर चुकी हैं। इसके बावजूद लगातार कई जगहों पर पराली जलना जारी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |