अन्न उत्सव” में साबुत चना वितरण का निरीक्षण, एमपीआरडीसी महाप्रबंधक श्री सुरेश कुमार मनवानी को कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

शाजापुर, 07 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज “अन्न उत्सव” में ग्राम आलाउमरोद, लाहौरी, पिपल्या इंदौर, रिंगनीखेड़ा एवं देवलाबिहार में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर साबुत चना (दाल) के वितरण कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को चना (दाल) वितरित किया। इस दौरान सीईओ जनपद श्री बाबुलाल पंवार, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अजय खराड़िया एवं श्री देवेन्द्र शर्मा तथा आलाउमरोद में नोडल अधिकारी के रूप में जिला पेंशन अधिकारी श्री आरबी धाकड़ भी उपस्थित थे।

इस ग्रामों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए बनी निगरानी समिति के सदस्य समय-समय पर खाद्यान्न वितरण कार्य का निरीक्षण करते रहें। विशेष तोर पर जब दुकान पर खाद्यान्न सामग्री आती है, तब निगरानी अवश्य करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से पूछा कि दुकाने रोज खुलती है या नहीं, दी जा रही सामग्री गुणवत्तायुक्त होती है या नहीं, सामग्री सही तोलकर दी जाती है या नहीं, सेल्समेन द्वारा ज्यादा धनराशि तो नहीं ली जाती, राशन लेने में कोई दिक्कत तो नहीं आती और सेलसमेन द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार किया जाता है या नहीं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं से कहा कि उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त किया गया राशन स्वयं के उपयोग में लें। इस मौके पर उन्होंने “वन नेशन वन राशन कार्ड” के संबंध में उपभोक्ताओं को बताया कि कोई भी उपभोक्ता किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति मजदूरी करने या अन्य किसी कार्य से अन्य शहर या स्थान पर जाता है तो वह वहां से भी राशन प्राप्त कर सकता है। कलेक्टर ने बताया कि चना उपभोक्ताओं के मान से कम प्राप्त हुआ है, इसलिये पहले आओ-पहले पाओ पद्धति से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चना (दाल) का वितरण आंगनवाड़ी केन्द्र के प्रत्येक बच्चे को भी किया जाना है। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन परिवारों के बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीबद्ध है, उन्हें आंगनवाड़ी से चना (दाल) प्राप्त हो जायेगी। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से केवल ऐसे परिवारों को चना (दाल) वितरित किया जाए, जिनके बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों में नहीं जाते हैं।

लाहौरी में ग्रामीणों ने बताया कि समिति में कौन-कौन है, उन्हें पता नहीं। कलेक्टर ने आपूर्ति अधिकारी को नवीन समिति गठित करने के निर्देश दिये। देवलाबिहार में उपभोक्ताओं ने सामूहिक रूप से शिकायत की कि सेल्समेन द्वारा समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है। लाहौरी में उचित मूल्य की दुकान पर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी एमपीआरडीसी महाप्रबंधक श्री सुरेश कुमार मनवानी या उनके प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आपूर्ति अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने इस दुकान के लिए फिर से निगरानी समिति गठित करने के निर्देश दिये। साथ ही आपूर्ति अधिकारी को समितियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास और उज्जैन रोड पर बने एसएसटी चेक पाईंट का निरीक्षण     |     मुजफ्फरपुर: घर पर चल रहा था मां का श्राद्ध, छोटा भाई बना हैवान… बड़े भाई को काटकर नदी में फेंका     |     मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने ED को भी स्टेटस रिपोर्ट में देरी पर लगाई फटकार     |     संदेशखाली, भूपतिनगर के बाद अब रामनवमी में हिंसा, लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में क्यों मचा बवाल?     |     चुनाव चिह्न के साथ बार कोड देने का सुप्रीम कोर्ट का प्रस्ताव, ECI का इनकार, फैसला सुरक्षित     |     जब बीहड़ में बैठा डकैत ददुआ तय करता था कौन बनेगा सांसद, विधायक और प्रधान     |     उज्जैन कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्यवाही, जिले के 16 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित     |     लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..     |     पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, केमिकल मिक्सिंग के समय हुआ था ब्लास्ट..     |     होइए वही जो राम रचि राखा… कैसरगंज से टिकट के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें