मालवा के गुर्जर जन आज निकालेंगे चुनर यात्रा 951 मीटर लबी चुनर अर्पण करेगे माता साडू को, वीडियो के साथ खबर देखे
शहजाद खान-/ मक्सी मालवा प्रांत के गुर्जर समाज जन प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी माघ सुदी छूट भगवान देवनारायण जन्म दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे उपडी के डॉ सुरेश गुर्जर ने बताया कि भगवान देव नारायण जी की माता जी जिनका पीहर देवास में था और उन्हें राजस्थान के गांव गोठा द डा व त तहसील आशिंद में विवाह हुआ था माता साडू की तपस्या त्याग और भगति से खुश होकर भगवान विष्णु माता साडू के घर कमल फुल में अवतार लिया और धर्म की ध्वजा फरहाई आपको बता दे की भगवान देव नारायण जी का ननिहाल देवास था आपके नानाजी श्रीराजा दुधाराम खटाना थे जिनकी पुत्री माता साडू थी इसी कारण मालवा के गुर्जर माता साडू को चुनड़ी अर्पण करने आज सम्मासखेड़ी के पटेल सुरेश सिह गुर्जर एवम भिलखर्डी के सामाजिक कार्यकर्ता हुकूम सिंह नेताजी सहित मालवा के गुर्जर समाज जन चुनर लेकर माता साडू को चडाएगे आज 6 फरवरी रविवार सुबह 8 बजे यात्रा प्रारंभ होगी जो कल सुबह माता साडू को चुनर अर्पण करेगे वही भव्य भंडारे का आयोजन भी समाज जन द्वारा किया जायेगा