पत्नी की गला दबाकर हत्या, बच्चों को लेकर हो गया फरार, मृतका से किया था प्रेम विवाह

फरीदाबाद: मुजेसर थानाक्षेत्र के जीवननगर की है घटना, पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी, नहीं लगा कोई सुराग।मुजेसर थानाक्षेत्र के जीवन नगर पार्ट एक में एक व्यक्ति ने पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मुजेसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने करीब दस साल पहले आरोपी से प्रेम विवाह किया था। वह मूलरूप से यूपी के बलिया की रहने वाली अंजली ज्योति(39) थी। इसके माता पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। आरोपी पति पलवल का रहने वाला बताया जा रहा है। यहां वह किराए पर दस साल से रह रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार मृतका अंजली ज्योति, पति सुंदर व दो बच्चों के साथ जीवन नगर पार्ट-एक स्थित एक मकान में करीब 10 साल से किराए पर रह रही रहती थी। वह एक गोदाम में हेल्पर का काम करती थी। जबकि सुंदर एक कंपनी के लिए माल वाहक टैंपू चलाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। इसी कारण पति पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते थे।पड़ोसी को हत्या की सूचना दे हो गया फरारपुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम में भी पति पत्नी में विवाद हुआ था। उसी विवाद में पति सुंदर ने पत्नी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। अपने पड़ोसी को सूचना देकर दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। हत्यारोपी ने कमरे में बाहर से ताला लगा दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकातपुलिस की मानें तो आरोपी सुंदर की पहली पत्नी की मौत करीब 11 साल पहले डिलीवरी के दौरान हो गई थी। एक दिन कॉलोनी में अंजली ज्योति को कहीं जाते देखा। लोगों से उसके बारे में पता किया। अक्सर दोनों आते जाते टकराने लगे। कुछ दिन बाद आरोपी सुंदर ने अंजली को रास्ते में रोककर उससे प्यार का इजहार कर दिया और शादी करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।मुजेसर थाना प्रभारी काबुल सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |