राजस्व अभियान के तहत लगाए गए शिविर का ग्राम चौसलाकुल्मी एवं सिरोलिया में कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत पट्टे देने के लिए पटवारी सर्वे करें- कलेक्टर श्री जैन

राजस्व अभियान के तहत लगाए गए शिविर का ग्राम चौसलाकुल्मी एवं सिरोलिया का निरीक्षण

शाजापुर, 03 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र के पटवारी ग्राम पंचायत सचिव के साथ ग्रामों का सर्वे करें तथा पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए हितग्राहियों के नाम सारा एप्प पर अपलोड करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले में चल रहे राजस्व अभियान के तहत ग्राम चौसलाकुल्मी एवं सिरोलिया में लगाए गए शिविर के निरीक्षण के दौरान दिये।

कलेक्टर श्री जैन ने “मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना” के संबंध में बताते हुए कहा कि जिन परिवारों में सदस्यों की संख्या अधिक है और रहने के लिए स्थान कम है, ऐसे लोगों को राज्य शासन की इस योजना के तहत 60 वर्ग मीटर का आवासीय पट्टा दिया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर ने पटवारियों को ग्राम पंचायत के सचिवों के साथ ग्रामों का सर्वे कर कम से कम 10-10 प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कई सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने भूमि से संबंधित रिकार्ड जैसे कि पावती, खसरा, बी-1, रिकार्ड में संशोधन जैसे कार्य ऑनलाइन करा सकते हैं। कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों को बताया कि “प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना” के तहत ग्रामों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर नक्शा बनाया जायेगा। नक्शे के आधार पर ग्रामीणों को आवासीय जमीन का मालिकाना हक संबंधी अधिकार पत्र दिया जायेगा। मालिकाना हक प्राप्त होने के बाद ग्रामीण अधिकार पत्र से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अधिकार पत्र के माध्यम से जमीन का विक्रय कर सकते हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों जैसे कि नामांतरण, फौती नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड सुधार आदि के काम करने के लिए प्रत्येक गुरूवार चयनित ग्रामों में शिविर लगाए जाते हैं। ग्रामीण जन शिविर में आवेदन देकर अपना राजस्व से संबंधित कार्य करवा सकते हैं। सभी लोगों को अपनी भूमि के रिकार्ड को दुरूस्त रखना चाहिये। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली तथा ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि ग्राम में 15 से 17 वर्ष तक का कोई भी किशोर एवं किशोरी बगैर वैक्सीनेशन के नहीं रहे, इसके लिए प्रत्येक घर का सर्वे करें और वैक्सीनेशन करवाएं। कलेक्टर ने रोजगार सहायक को सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये। प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का ग्रामीणजनों को लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली।

ग्राम चौसलाकुल्मी में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि यह ग्राम बेरछा टप्पे के अंतर्गत आता है, किन्तु बेरछा का पहुंच मार्ग अत्यंत खराब है, इसका निर्माण किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग से इसके निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराया जायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में विकास कार्य रूके हुए हैं। ग्राम में श्मशान के लिए नए स्थल की आवश्यकता है। ग्रामीणो ने बताया कि बंदोबस्त के बाद से सभी के राजस्व रिकार्ड में गड़बड़ी है। कलेक्टर ने उपस्थित नायब तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय को नक्शा दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने रास्ते की समस्या से भी अवगत कराया।

ग्राम सिरोलिया में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मुआवजा एवं बीमा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। पेयजल योजना बंद है। ग्राम पंचायत के पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को डिस्मेंटल किया जाना है। पुजारी ने बताया कि मंदिर की जमीन का रास्ता बंद है। सिरोलिया मक्सी मार्ग जगह-जगह से खराब है। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से फसलों की जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में आलु का उत्पादन अच्छा है, किन्तु अभी भाव कम मिल रहे हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि वे कोल्ड स्टोरेज बना सकते हैं।

श्री पाटीदार आंगनवाड़ी के लिए 11000 रूपये देंगे

कलेक्टर श्री दिनेश जैन की पहल पर ग्राम के समाजसेवी श्री बाबुलाल पाटीदार आंगनवाड़ी के उन्नयन के लिए अपनी ओर से 11000 रूपये देंगे। कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा कि आंगनवाड़ियों के उन्नयन और विकास के लिए ग्रामीणों को अपनी ओर से सहायता देना चाहिये। आंगनवाड़ियों में आपके परिवारों के बच्चें आते हैं। कलेक्टर की प्रेरणा से श्री पाटीदार ने अपनी ओर से उक्त धन राशि आंगनवाड़ी को देने की सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु में श्री पाटीदार ग्रामीणों को नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराकर समाज सेवा करते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |