Bigg Boss 16: टास्क को लेकर टीना और शालीन के बीच हुआ मनमुटाव

गुरुवार को प्रसारित हुए बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ मजेदार देखने को मिला। एक ओर जहां बिग बॉस ने घर को हॉस्टल में बदल दिया तो वही टास्क के दौरान घर में नए कपल के रूप में नजर आ रहे टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच टास्क को लेकर मनमुटाव भी देखने मिला। इतना ही नहीं सो के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट ने नेशनल टीवी के सामने अभिनेत्री टीना के लिए अपनी फीलिंग्स और अपने रिश्ते का सच भी बताया।
शो में बिग बॉस ने आज घर को हॉस्टल में तब्दील कर दिया, जिसके बाद घर की कुछ लड़कियों के बीच एक और टास्क आयोजित किया गया। इस टास्क में घर की कुछ लड़कियों निमृत, प्रियंका, टीना, अर्चना और सौंदर्या ने हिस्सा लिया। टास्क के तहत इन सदस्यों को घर के लड़कों से खुद की तारीफों के पुल बंधवाने थे। टास्क पूरा करते हुए जो लड़की सबसे पहले अपनी पांचों चॉकलेट खत्म करती वह टास्क का विजेता होगी। टास्क के शुरू होते ही सभी लड़कियां बारी-बारी से घर के लड़कों के पास जाकर उन्हें अपनी तारीफ करने के लिए मनाती नजर आईं।
हालांकि अंत में निमृत सबसे पहले पांचों चॉकलेट खत्म करने में सफल रही और इसी के साथ वह टास्क जीत गईं। लेकिन टास्क के दौरान टीना और शालीन के बीच मनमुटाव देखने को मिला, जिसके बाद दोनों के बीच हल्की नोकझोंक भी हो गई। टास्क के दौरान टीना इस बात से नाराज थी कि शालीन उनकी तारीफ करने नहीं आए। वहीं शालीन इस बात से नाराज थे कि टीना ने घर के बाकी सभी लड़कों से अपनी तारीफ करवा ली, लेकिन वह उनके पास पूछने तक नहीं आईं।
इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस बाजी देखने को मिली। टीना ने कहा कि उन्हें लगा था कि शालीन बिना कुछ कहे ही उनकी तारीफ कर देंगे तो वहीं शालीन का कहना था कि अगर टीना के लिए वह घर के सभी लड़कों के बाद लिस्ट में सबसे आखरी हैं तो उन्हें ऐसी लिस्ट में शामिल नहीं होना। इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना से बातचीत करते हुए शालीन ने यह भी बताया कि टीना उनका प्यार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घर में कोई भी उनका प्यार नहीं है। टीना सिर्फ उनकी बहुत अच्छी दोस्त है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |