गांगोली में पुरानी रंजिश में गोली मार कर दी थी हत्या; प्लाट को लेकर दुश्मनी

जींद: हत्या के आरोप में गिरफ्तार पुलिस एसपीओ।हरियाणा के जींद के गांव गांगोली में 20 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच जमकर गोलियां चली थी। जिसमें पुलिस में तैनात एसपीओ कुलबीर ​​​​​ने फायर कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में एसपीओ को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि गांव गांगोली निवासी रामकिशन तथा सूरता परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। 20 अक्टूबर को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें फायरिंग की गई और गोली लगने से रामकिशन पक्ष के पालेराम (35) की मौत हो गई। जबकि बिजेंद्र, विकास, रामकुमार, बलराज, मंगल गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पर रामकिशन परिवार के हमले से सूरता पक्ष का पुलिस में एसपीओ कुलबीर व उसका भाई ओमबीर घायल हो गए थे।गांव गांगोली निवासी विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई के लड़के विकास व राहुल पिल्लूखेड़ा मंडी से घर आ रहे थे। जब वे गांव पहुंचे तो बस अड्डे पर गांव के ही कुलबीर और ओमवीर ने रास्ता रोक कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें विकास, बलराज, मंगल और धर्मपाल को गोली लगी थी। धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने विजेंद्र की शिकायत पर ओमबीर, दलबीर, कृष्ण, विनोद, नरेश, सत्यवान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला दर्ज किया था। पिल्लूखेड़ा थाना प्रबंधक हरिओम बताया कि हमले के मुख्य आरोपी गांव गांगोली निवासी पुलिस में एसपीओ कार्यरत कुलबीर को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व हत्या में प्रयोग पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया जाएगा।प्रारंभिक पूछताछ में कुलबीर ने बताया कि 2019 में गांव गांगोली निवासी रघबीर के प्लाट को खरीदने को लेकर गांव के रामकुमार, मंगल के साथ कहासुनी होने पर उसके भाई दलबीर, ओमबीर, धर्मवीर व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया गया था। जिसके बाद से उनमें रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते 20 अक्टूबर को उसने धर्मपाल की हत्या कर दी थी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |