साउथ अफ्रीका की टीम वैसे तो दमदार कही जाती है, लेकिन वर्ल्ड कप में टीम चोक कर जाती है। यहां तक बारिश भी साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी दुश्मन कही जा सकती है, क्योंकि तीन बार अब तक साउथ अफ्रीका की टीम के साथ ऐसा हो चुका है कि टीम मुकाबला जीतने की कगार पर होती है तो बारिश खेल बिगाड़ देती है। सोमवार को होबार्ट में भी टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऐसा हुआ।
अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका का साथ बारिश ने नहीं दिया। होबार्ट में खेला गया मैच 20-20 ओवर की बजाय 9-9 ओवर का हुआ, जो साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 7 ओवर का कर दिया गया, लेकिन 3 ओवर ही जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से फेंके गए थे, तब तक बारिश ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और इस तरह मैच का नतीजा बेनतीजा रहा, जिसमें 3 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 51 रन बना लिए थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :