5 करोड़ की खरीददारी का अनुमान, बाजारों में रात में भी रही भीड़

हापुड़: कारोबारियों की मानें तो पहले दिन करीब 4 से 5 करोड़ का कारोबार हुआ। अब रविवार को भी जमकर खरीददारी का अनुमान है। वहीं बाजारों में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहे।बाजारों में उमड़ी भीड़धनतेरस पर बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में लोगों की भीड़ रही। ग्राहकों से दोनों बाजार गुलजार रहे। व्यापारियों की मानें तो दोनों बाजारों में करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। इसके अलावा पहले दिन वाहन और इलेक्ट्रोनिक सामान भी लोग घर लेकर पहुंचे।पुलिस बल रहा तैनात।बर्तन बाजार में चम्मच, कटोरी, गिलास, प्लेट, मूर्तियां समेत अन्य सामान आदि की खूब खरीद हुई। एक दुकान पर कई लोग सामान दे रहे थे, फिर भी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा कपड़ा, साज सजावट, क्रोकरी, गिफ्ट गैलरी, मिष्ठान भंडार आदि की दुकानों पर दिनभर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। पूरे जिले में करोड़ों का कारोबार हुआ। यह सिलसिला देर तक जारी रहा। लोग खरीदारी करने में मशगूल रहे।चांदी की लक्ष्मी गणेश और सिक्कों की मांगहापुड़ का सर्राफा बाजार गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी का सिक्का, पायल, बिछिया से गुलजार रहा। अधिकतर ग्राहकों ने इस दिन सोने की अपेक्षा चांदी का सामान अधिक खरीदा। चांदी सिक्का जहां पांच सौ से पांच हजार तक का पसंद किया गया है। वहीं, मूर्ति दो हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की खूब बिकी। व्यापारी राकेश वर्मा ने बताया कि सर्राफा बाजार में पिछले साल की तुलना में दस फीसदी कारोबार ज्यादा होने की उम्मीद है।बाजारों में बनी रही रौनक।ऑटो सेक्टर में भी बूमऑटो मोबाइल सेक्टर में स्कूटी, बाइक समेत अन्य दुपहिया वाहनों की खरीद पर हेलमेट फ्री दिया जा रहा था, तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद पर चांदी के सिक्के समेत अन्य ऑफर मिल रहे थे। इस ऑफरों को लोगों ने जमकर फायदा उठाया। मुहूर्त के समय के अनुसार ही अपने वाहन शोरूम से बाहर निकाले।महिलाओं की रही भीड़उधर, गोल मार्केट में खासकर महिलाओं ने इस बाजार की रौनक बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने साड़ी, लहंगा चुन्नी, सलवार सूट आदि की खूब खरीदारी की। इसके अलावा घर की साज-सजावट के सामान की भी जमकर खरीदारी हुई। व्यापारी मोनू बांगा ने बताया कि लड़कों ने जहां जींस पैन्ट की खरीद की। वहीं, महिलाओं ने महंगी साड़ियां अधिक पसंद कीं। दो हजार रेंज तक की खूब साड़ी बिकी। कपड़ा बाजार में करीब 70 लाख का कारोबार होने की उम्मीद है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाजापुर के पशु पालक आशीष शर्मा को मिला प्रथम पुरस्कार कलेक्टर श्री कन्याल ने बधाई दी     |     ब्लॉक कांग्रेस ने शुरू की नारी सम्मान योजना, बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने भाग लेकर भरे फार्म     |     अपडेट,, बस ट्रक एक्सीडेंट मामला, उपचार के दौरान एक यात्री की मौत, मामला शाजापुर जिले का , देखे क्या बोले सिविल सर्जन     |     लोंडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,लोंडिंग वाहन चालक की मौत, शाजापुर जिले का मामला     |     SDM पहुचे जिला अस्पताल, घायलो के हाल जाने,मामला बस ट्रक टक्कर का     |     बस ट्रक से टकराई एक दर्जन से अधिक घायल,शाजापुर बायपास पर घटना, शिवपुरी से इंदौर जा रही थी बस     |     पॉलिथीन क्रय-विक्रय एवं उपयोग न करने के लिए दुकानदारों को दी समझाईश लगभग 34 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त     |     आज हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे थलसेना प्रमुख मनोज पांडे, जवानों से लेंगे फीडबैक     |     ‘RSS-बजरंग दल को बैन किया तो जलकर राख हो जाएगी कांग्रेस’, प्रियांक खरगे के बयान पर बीजेपी का पलटवार     |     नारी सम्मान के नाम पर महिलाओं को गुमराह कर रही कांग्रेस 10 जून से लाडली बहनाओ के खाते में हर माह 1 हजार भेजेगी शिवराज सरकार लाडली बहना योजना को लेकर महिला मोर्चे ने की पत्रकार वार्ता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088