नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार दुल्हन

कानपुर| जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नवविवाहित दुल्हन शादी के एक दिन बाद अपने पति के घर से नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई। बाद में, उसने अपने पति को उसके मोबाइल फोन पर फोन किया और उससे अब और संपर्क न करने के लिए कहा।

शख्स ने अब पुलिस को शिकायत दी है और मामले की जांच की जा रही है।

घटना 4 अक्टूबर की है, लेकिन शनिवार शाम को कानपुर जिले के बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला संज्ञान में आया।

पुलिस के अनुसार, जेडपुर गांव निवासी अरविंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि तकतौली गांव के दो लोगों ने उसकी शादी तय करने के लिए उससे 70 हजार रुपये की मांग की।

फिर वे उसे बिहार के गया ले गए और रुचि नाम की लड़की से उसकी शादी तय कर दी। 30 सितंबर को पैसे लेने के बाद दोनों युवक उसे एक होटल में ले गए और लड़की की फोटो दिखाई। अगले दिन 1 अक्टूबर को गया के एक मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद वह पत्नी के साथ गांव आया था।

उसने अपनी शिकायत में कहा, “चार अक्टूबर को जब वह उठा, तो उसकी पत्नी घर से गायब थी, साथ ही एक बॉक्स में रखे 30,000 रुपये की नकदी और शादी में उसे दिए गए गहने और कपड़े भी गायब थे।”

थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला व पुरुषों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अकोदिया पुलिस ने किया चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी को गिरफ्तार     |     अकोदिया पुलिस ने जप्त की चोरी की गई ट्यूबवेल की मोटर     |     अगले 5 वर्ष में अन्याय,अशिक्षा और गरीबी को पछाड़ कर नया जमाना आएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान     |     प्रेमी जोड़े ने साथ में खाया जहर प्रेमी की हुई मौत संजय नगर की महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग     |     लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा     |     दर्दनाक सड़क दुर्घटना दो बाइक आमने सामने टकराई, 4 की मौत 2 घायल     |     Shajapur कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक जिम्मेदारों को दी सख्त हिदायत     |     बालाघाट: लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए CM शिवराज,10 तारीख को डालेगें खाते में सवा करोड़ बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपये     |     दिग्विजय सिंह के मंच पर लगे जय श्रीराम के जयकारे, कार्यकर्ताओं ने भेंट की हनुमान जी की प्रतिमा     |     प्रगति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार के विक्रेता एवं एक अन्य के विरूद्ध खाद्यान्न की अफरा-तफरी किये जाने पर एफआईआर दर्ज, उज्जैन जिला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088