उपार्जन केन्द्रों से ग्रामों की प्रस्तावित मैपिंग का प्रचार-प्रसार करें- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर
—–
रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 के लिए उपार्जन केन्द्रों से ग्रामों की प्रस्तावित मैपिंग का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने आपूर्ति अधिकारी से कहा कि ग्रामीणों को रबी फसलों के समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करना पड़े, इसके लिए उपार्जन केन्द्रों से ग्रामों की प्रस्तावित मैपिंग का पहले ही प्रचार-प्रसार कर दें। बैठक में कलेक्टर ने भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश के कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए संचालित “बैगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना” का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक को दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि‍ “एक जिला एक उत्पाद योजना” का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, उद्यानिकी विभाग योजना का क्रियान्वयन रूचि लेकर करें। अपूर्ण आंगनवाड़ी भवन निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयनित ग्रामों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को दिये। कलेक्टर ने शाजापुर जिले के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी के लिए पर्यटन कैलेंडर बनाने, उमावि भरड़ के परिसर से निकली विद्युत लाईन को हटाने की कार्रवाई करने, महिला एंव बाल विकास अधिकारी को स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों या संगठनों को आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए गोद देंने के निर्देश दिये।

इस मौके पर कलेक्टर ने विगत दिवस संपन्न हुई कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुए संबंधित विभागों को पालन करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में नशामुक्ति अभियान, आपरेशन मुस्कान, भूमाफियाओं को सूचिबद्ध करना और अतिक्रमण हटाना, अवैध शराब बिक्री की रोकथाम, चिटफंड कंपनियों से वसूली एवं कार्यवाही, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक, कैरोसीन वितरण की समीक्षा, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी, नगरीय निकायों की सड़कों के संधारण की योजना तैयार करना, जलजीवन मिशन गुणवत्ता एवं नियंत्रण, जिले में मातृ एवं शिशु दर कम करने, आयुष्मान कार्ड योजना को पूर्ण करने, आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिए गोद देने, स्ट्रीट चिल्ड्रन के सर्वे, घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों एवं फेरी लगाने वालों को प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र प्रदान करने, पशुपालकों एवं मछुआरों को क्रेडिट कार्ड देने, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकारी योजना, धारणाधिकार के पट्टे वितरण, 25 फरवरी को रोजगार दिवस आयोजित करने, वृक्षारोपण के अंकुर अभियान के क्रियान्वयन, उर्जा साक्षरता अभियान के प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, मनरेगा योजना की समीक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा फसल विविधीकरण को लागू करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
———
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रथम आने पर कलेक्टर ने बधाई दी
——–
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण में शाजापुर जिले के प्रदेश में प्रथम आने पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, लोक सेवा प्रबंधक श्री आशय श्रीवास्तव सहित निराकरण करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर कहा कि अपर कलेक्टर सहित निराकरण कराने वाले सभी अधिकारियों ने अच्छी मेहनत की है। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्राप्त होने वाली शिकायतों का परीक्षण करें एवं समस्या का निराकरण करें, जिससे कि शिकायतें नहीं आयेगी। जनता की शिकायतों पर सभी अधिकारियों को गंभीरता से काम करना चाहिये।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विभिन्न क्षेत्र में जाकर नागरिकों को दीपोत्सव की बधाई दी     |     नेता पुत्रों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, प्रद्युमन सिंह तोमर और सुनील शर्मा के बेटे ने निकाली बाइक रैली     |     अमित शाह बोले- भाजपा ने बीमारू राज्य को बेमिसाल बना दिया, कांग्रेस को बताया परिवारवाद की पार्टी     |     Damoh Assembly Election Results 2023 : भाजपामयी हुई दमोह की चारों विधानसभा सीट, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दर्ज की शानदार जीत, धराशायी हुआ रामबाई का हाथी..     |     बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे को किया गया बंद     |     इस देश में बुजुर्गों की देखभाल करना हुआ महंगा, घर में जगह नहीं, टूट रहे परिवार     |     मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान जारी, ZPM शुरुआती रुझान में MNF से आगे     |     Indian Navy Day: आज मनाया जाएगा नौसेना दिवस, जानें इतिहास     |     अडानी ग्रुप शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार     |     रामजन्म भूमि के कारसेवकों का होगा पिंड दान, एबीएचएम अध्यक्ष का बड़ा बयान     |     MP Assembly Election Results 2023 : एमपी में BJP का सबसे अनुभवी विधायक..! इनको हरा पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, एक ही सीट से लगातार 9वीं बार जीता चुनाव..     |     प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर..! कई जिलों में दिखा कोहरे का असर, जानें आपके शहर का हाल..     |     Congress Meeting Today: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी दलों की बुलाई बैठक, कहा- आज निर्णय लेंगे कि क्या करना है…     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें