राजस्थान रोडवेज ने वोल्वो बसों का किराया 150 रुपए घटाया; एक नवंबर से लागू होगा निर्णय

जयपुर: से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने अपनी सुपर लग्जरी बसों के किराये में इस रूट पर कमी की है। करीब 4 महीने पहले ही रोडवेज ने इस बस के किराये में बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब वापस किराया कम किया है। हालांकि ये किराया जयपुर-दिल्ली के बीच संचालित डबल डेकर ट्रेन के किराये से 300 रुपए ज्यादा है।रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि जयपुर-दिल्ली रूट पर अभी वोल्वो बस में 900 रुपए प्रति व्यक्ति किराया लगता है, जिसमें 150 रुपए की कमी करके 750 रुपए कर दिए है। ये किराया 1 नवंबर मध्य रात्री से लागू होगा। इससे पहले जुलाई में किराया 200 रुपए बढ़ाया था। तब रोडवेज प्रशासन का तर्क था कि पिछले 3-4 महीने से डीजल की कीमतों में इजाफा होने के बाद रोडवेज की संचालन कॉस्ट दिल्ली रूट पर ज्यादा आने लगी। जिसके कारण इस रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों में प्रति किलोमीटर कॉस्ट 6 रुपए तक बढ़ गई है।यात्रीभार कम होने से वापस लेना पड़ा किरायाजानकारों की माने तो रोडवेज का किराया बढ़ने के बाद वोल्वो बसों में यात्रीभार कम हो गया था। इस कारण रोडवेज को इस रूट पर संचालन में घाटा होने लगा। इस घाटे को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है।डबल डेकर से अब भी 300 रुपए ज्यादा किरायारेलवे की डबल डेकर ट्रेन जो रोजाना जयपुर-दिल्ली के बीच संचालित होती है उसमें प्रति यात्री किराया करीब 460 रुपए है। रोडवेज की वोल्वो बस में किराया कम करने के बाद भी यह डबल डेकर ट्रेन से अब भी 300 रुपए प्रति यात्री ज्यादा है। वही जयपुर से दिल्ली के बीच संचालित प्राइवेट सुपर लग्जरी बसों का किराया भी 500 से 600 रुपए के बीच है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

देवास की बेटी मुस्कान शेख ने गौरान्वित किया शेख नायता समाज का नाम, कलेक्टर एसपी प्रदेश की टॉपर बेटी को सम्मानित किया     |     सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |