भिवानी: भिवानी में धरना देते हुए।हरियाणा के भिवानी के गांव मंढ़ाणा के स्कूल में बच्चों की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग समेत 13 विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा लघु सचिवालय के सामने धरना दिया।मोर्चा के जिला संयोजक सतीश मेहरा ने कहा कि 13 मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के नेतृत्व में आज देश भर के 667 जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार की नीतियों का विरोध जताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाति-धर्म के नाम लोगों को बांटने की साजिश रच रही है, जिसे जनता अब समझ चुकी है।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान के विरूद्ध कार्य कर रही है। ओबीसी एक बड़ा वर्ग है, जिसकी जाति आधारित जनगणना की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है, लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई। यही नहीं सरकार द्वारा नागरिकों की मर्जी के बगैर उनके फोन टैप कर उनकी निजता पर वार करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि एक दिवसीय धरना सिर्फ सरकार को चेताने के लिए है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होंगे।इस दौरान आरएसएस व भाजपा का संविधान द्रोह, संविधान बदलने के साजिश, ईवीएम, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना ना करवाने, आरएसएस द्वारा बौद्ध विरासत पर कब्जा, एससी, एसटी, ओबीसी पर होने वाले अत्याचारों, फोन टैपिंग के विरोध सहित 13 मुद्दों पर आवाज उठाई गई।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :