टी20 वर्ल्ड कप के राउड-12 में 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। इस महामुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर के सेलिब्रिटीज भी स्टेडियम पहुंच सकते हैं। इस मुकाबले का इंतजार न सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को है बल्कि कई दूसरे देशों के खेल प्रेमी भी इस मुकाबले का बेसबर्री से इंतजार करते हैं। बता दें कि वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के सुपर स्टार द रॉक ने इस मैच के मद्देनजर एक वीडियो मैसेज साझा की है।
दरअसल एक वीडियो ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर किया गया है। यह वीडियो 20 सेकेंड का है। इस वीडियो में द रॅाक न मैसेज देते हुए कहा, ‘जब दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आपस में टकराएंगे, तब सारी दुनिया धम जाएगी। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच से बढ़कर होने वाला है। भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का समय आ चुका है।’