कहा- अपने ही घर में जीतने पर बधाई, निकाय चुनाव में सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा

पीलीभीत: स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप।योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। यहां उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ तमाम योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर तंज कसा और कहा कि अपने ही घर में जीतने के लिए बधाई।स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में दिव्यांग कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को बुलाकर तमाम योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के बाद पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाकर आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।भाजपा के आगे कांग्रेस नहीं आती नजरकांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने ही घर में चुनाव जीतकर फतह हासिल की है। ऐसे में कांग्रेस कार्यालय पर कुछ समय के लिए जश्न का माहौल है, लेकिन इस जश्न का कोई मतलब नहीं बनता। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के आगे कहीं भी कांग्रेस नजर नहीं आ रही है। वैसे भी हुजूर आते-आते काफी देर कर दी।सबके साथ सबका विकास के मुद्दे पर चलती है भाजपामंत्री नरेंद्र कश्यप से निकाय चुनाव में पसमांदा समाज को हिस्सेदारी देने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के मुद्दे पर काम करती है। ऐसे में पसमांदा समाज के लोगों को भी टिकट देने का काम किया जाएगा और पार्टी में भी उन लोगों की हिस्सेदारी तय होगी। आगामी निकाय चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |