शुजालपुर क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा

शाजापुर
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों जेठड़ा, मुगोद, कामलिया, किसोनी, लालपुरा, नरोलाहीरपुर, रायपुर एवं मगरानिया के ग्राम पंचायत विकास समिति के प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, स्थानीय पटवारियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री जैन ने चर्चा के पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र के वर्ष 2007 एवं उसके पूर्व के जन्म के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाएं। सभी ग्राम पंचायतें सूची बनाए और वैक्सीनेशन टीम से संपर्क कर टीकाकरण करवाएं। साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना से बचाव के लिए प्रीकाशन डोज लेने के लिए कहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित गाईडलाइन का पालन करवाएं। सभी लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्यत: पहने। ग्राम प्रधानों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र की आंगनवाड़ियों में पोषण आहार का वितरण नियमित हो रहा है या नहीं तथा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न के वितरण की मॉनिटरिंग करें। साथ ही अन्यत्र से ग्राम में आने वाले लोगों एवं ग्राम के ही परिवार जो अन्य जगह बस गए हैं या काम के लिए गए हैं उन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड के बारे में बताएं। जो जहां भी हैं वह अपने समीपस्थ की उचित मूल्य की दुकान से राशन पात्रतानुसार प्राप्त कर सकता है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन वितरण की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि अब बुजुर्ग हितग्राहियों को पेंशन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पेंशन आपके द्वारा योजना के तहत पोस्टमैन द्वारा हितग्राही को घर पर ही पेंशन की राशि वितरित की जायेगी। जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घर पर ही नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदान करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण देखें कि योजना के तहत कार्य गुणवत्तायुक्त हो रहा है या नहीं। कलेक्टर ने राजस्व अभियान के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।

जेठड़ा ग्राम पंचायत से चर्चा में ग्रामीणों के आबादी घोषित करने के लिए अनुरोध करने पर कलेक्टर ने पटवारी को प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिये। एक व्यक्ति ने बताया कि सरकारी नाले पर अन्य व्यक्ति का अतिक्रमण होने के कारण रास्ता नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिये। मुगोद से चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि नीमखेड़ी मार्ग पर पुलिया की आवश्यता है, पानी भरा होने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने कांफ्रेंस के दौरान मौजूद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के सहायक यंत्री को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सहायक यंत्री ने बताया कि इस सड़क के लिए पुलिया पहले से मंजूर है, किन्तु ग्रामीणों द्वारा निर्माण में रूकावट पैदा की जा रही है। यहां उपस्थित ग्राम प्रधान ने कहा कि अब निर्माण में रूकावट नहीं आने दी जायेगी, विभाग कार्य शुरू करें। यहां पटवारी द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के वेरीफिकेशन के संबंध में सही जानकारी नहीं देने पर कलेक्टर ने एसएलआर को एक वेतन वृद्धि रोकने तथा जाँच करने के निर्देश दिये। कामलिया प्रधान ने बताया कि स्कूल के मैदान में बिजली के खंबे टेढ़े हो गये हैं, इससे दुर्घटना की संभावना है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को स्कूल के मैदान से खंबे हटाने एवं लाईन दुरूस्त करने के निर्देश दिये। तालाब की पाल पर मौजूद वृक्षों की छटाई करने के अनुरोध पर कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। लालपुरा पंचायत से चर्चा में प्रधान ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय स्कूल क्षतिग्रस्त होने से वर्तमान में मंदिर में कक्षाएं लगाई जा रही है। कलेक्टर ने जीर्ण-शीर्ण भवन को गिराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा भवन स्वीकृत कराने के निर्देश डीपीसी को दिये। नरोला हीरपुर से चर्चा में ग्राम प्रधान ने बताया कि कालापीपल मुख्य सड़क से ग्राम को जोड़ने के लिए सड़क मार्ग की आवश्यता है। साथ ही नयाखेड़ा ग्राम में मुक्तिधाम नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने एवं नयाखेड़ा ग्राम में शासकीय भूमि हो तो उसपर मुक्तिधाम बनाने का प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा। रायपुर ग्राम प्रधान ने बताया कि पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से दुर्घटना की संभावना है। ग्राम की पानी की टंकी चालू नहीं है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान ने बताया कि इस ग्राम के लिए रेट्रो फिटिंग योजना के तहत कार्य योजना स्वीकृत हो गई है, 6 माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा। इसी तरह मगरानिया एवं किसोनी के ग्राम पंचायत से भी कलेक्टर ने चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन ने भोपालवासियों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया उद्घाटन     |     डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान     |     अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी     |     उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम     |     महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला     |     खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए     |     गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी ‘प्रोजेक्ट चीता’ की झलक     |     उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..     |     23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन     |     इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान     |