प्रधान गंभीर रूप से घायल, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज; सात आरोपी गिरफ्तार

देवबंद: स्कूल में रखे लोहे के सरिए के कुछ टुकड़े बच्चों द्वारा उठा लेने का विवाद इतना बढ़ा कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ग्राम प्रधान व उनके पिता पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया । मारपीट में दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए परिजन दोनों घायलों को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पिता को मृत घोषित कर दिया गया । ग्राम प्रधान की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवबंद क्षेत्र के ग्राम जटोला दामोदरपुर में शनिवार को गांव के स्कूल में रखे सरिये के कुछ टुकड़े गांव के कुछ बच्चों ने उठा लिये थे।बताया जाता है कि इस बात को लेकर ग्राम प्रधान मोनू कुमार वह गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ जिसे लोगों ने शांत करा दिया । इसी बात को लेकर रविवार को फिर से झगड़ा शुरू हो गया और गांव के 8 लोगों ने ग्राम प्रधान मोनू कुमार उनके पिता सेवाराम पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सेवा राम की मौत हो गई जबकि मोनू कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।परिजनों की तहरीर पर आठ के खिलाफ मुकदमाग्राम प्रधान के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू, चिंटू, पवन, सोनू ,आलोक, अजय, पदम सिंह शामिल हैं।कोतवाल पीयूष दीक्षित ने बताया कि मामूली बात के चलते ग्राम प्रधान मोनू कुमार उनके पिता के साथ मारपीट हुई जिसमें सेवाराम की मृत्यु हो गई पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |