युवक की बाइक पर लिखा सह संयोजक बजरंग दल, लोगों ने ऑटो चालक को बचाया

हरदोई: हरदोई में कासिमपुर थाना क्षेत्र में बाइक चालक ने ऑटो चालक को जमकर पीट दिया। जिसमें बाइक चालक ने ऑटो चालक के 6 सेकेंड में 4 थप्पड़ रसीद कर दिए. आस-पास के लोगों ने किसी तरह से ऑटो चालक को बचाया। युवक काफी गुस्से में एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते चला गया। युवक की बाइक पर ग्रामीण सह संयोजक बजरंग दल लिखा है। ऑटो सही चलाने को लेकर आक्रोशित युवक ने चालक की जमकर पिटाई कर दी है।ऑटो से उतारकर मारे थप्पड़कासिमपुर थाना क्षेत्र के चंद कदम दूरी पर संडीला बांगरमऊ मार्ग पर बाइक चालक की गुंडई देखने को मिली है। जिसमें बाइक चालक ने एक के बाद एक ऑटो चालक के कई थप्पड़ उड़ा दिए। दबंग युवक अभद्रता करते हुए घसीट कर ऑटो चालक की पिटाई करने लगा। इस दौरान ऑटो चालक मिन्नत करता दिखाई दिया। लेकिन गुंडई में चूर युवक ने पिटाई करते हुए चालक को ऑटो से उतार लिया, और जमकर पिटाई कर दी है। स्थानीय लोगों ने जब यह माजरा देखा तो वह दौड़कर पहुंचे और युवक से कहा कि क्या मार डालोगे। इसके बाद डरकर उन्होंने बीच-बचाव शुरू कर दिया। जिसके बाद ऑटो चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला।सही से ऑटो न चलाने पर की पिटाईपिटाई करने वाले दबंग युवक की बाइक पर ग्रामीण सह संयोजक बजरंग दल लिखा था। उसी नशे में चूर उस दबंग युवक ने ऑटो चालक की पिटाई की है। साथ ही पिटाई करने वाला युवक ऑटो सही चलाने की नसीहत दे रहा था। लेकिन लोगों ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि गलती हो जाती है तो क्या इस तरीके से मारपीट की जाती है। हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चा आम है। लोगों का दबी जुबान यह भी कहना है कि कासिमपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर जब इस तरह गुंडई आम है तो इलाके का क्या ही माहौल होगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |