तुर्की की कोयला खदान में विस्फोट, 28 की मौत

अंकारा| तुर्की के बार्टिन प्रांत में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य फंसे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। मंत्री ने एक ट्वीट में टोल की पुष्टि की और कहा कि “इस्तांबुल में छह और बार्टिन में पांच, 11 रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक सब कुछ किया जा रहा है।”

शुक्रवार शाम करीब 6.15 बजे हुए विस्फोट के बाद से अमासरा कस्बे स्थित खदान में दर्जनों खनिक फंस गए हैं। लगभग 150 कर्मी खोज और बचाव कार्यो में लगे हुए हैं।

माना जाता है कि विस्फोट लगभग 300 मीटर गहराई पर हुआ था, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा, कुछ 49 लोग 300 और 350 मीटर भूमिगत के बीच ‘जोखिम वाले’ क्षेत्र में काम कर रहे थे।

बीबीसी ने सोयलू के हवाले से घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, “ऐसे लोग हैं, जिन्हें हम उस क्षेत्र से निकालने में सक्षम नहीं थे।”

ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि शुरुआती संकेत थे कि विस्फोट फायरडैम्प के कारण हुआ था, जो कि मीथेन है जो कोयला खदानों में एक विस्फोटक मिश्रण बनाता है।

उन्होंने कहा, “हम वास्तव में खेदजनक स्थिति का सामना कर रहे हैं।”

समाचार एजेंसी ने अनादोलु एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए बताया कि इस बीच राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने पूर्वी दियारबकिर प्रांत की एक नियोजित यात्रा रद्द कर दी है और इसके बजाय शनिवार को अमासरा की यात्रा करेंगे।

एक ट्वीट में, एर्दोगन ने कहा कि खदान में खोज और बचाव अभियान ‘तेजी से’ प्रगति कर रहा है, जो कि राज्य के स्वामित्व वाली तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज से संबंधित है।

तुर्की ने 2014 में अपनी सबसे घातक कोयला खनन आपदा देखी, जब पश्चिमी शहर सोमा में विस्फोट के बाद 301 लोगों की मौत हो गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |