एयरटेल कर्मी बनकर ठगा; 156 का रिचार्ज करने पर बाइक-LCD जीतने का प्रलोभन दिया

पानीपत:  हरियाणा के पानीपत शहर के आजाद नगर में रहने वाले एक फैक्ट्री के मास्टर से 1.49 लाख की साइबर ठगी हो गई है। बदमाशों ने एयरटेल कंपनी कर्मी बनकर बातचीत की। मास्टर को 156 रुपए का रिचार्ज करने पर बाइक और LCD जीतने का प्रलोभन दिया।इसके बाद विभिन्न तरह के टैक्स के नाम पर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ठग लिए। मास्टर को उसके साथ हुई ठगी का तब पता लगा, जब उसके द्वारा दिए गए ऑफर्स में से एक भी बात पूरी नहीं हुई। इसके बाद ठग ने फोन बंद कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।विनोद नाम के ठग को किए गए रुपए ट्रांसफर।रुपए दोगुना करने का भी दिया झांसामॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि वह मूल रूप से गांव बारा तेतरिया, जिला औरंगाबाद (बिहार) का रहने वाला है। इन दिनाें वह आजाद नगर गली नंबर 3 में किराये पर रहता है। 30 सितंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।कॉल करने वाले ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है। उसने उसे लालच दिया कि अगर वह 156 रुपए का रिचार्ज करेगा तो उसे गिफ्ट में एक बाइक व एक LCD मिलेगी। लालच में आकर संतोष ने रिचार्ज कर दिया। इसके बाद उसने बाइक के दस्तावेजों के लिए 12 हजार 500 रुपए फोन पे के माध्यम से मंगवा लिए।कुछ देर बाद कॉलर ने कहा कि 40 हजार 500 रुपए भेज दो, कुछ ही देर में दोगुना करके वापस भेज देगा। संतोष ने उसे 40500 रुपए फोन पे कर दिए। इसके बाद उसने फिर किसी अन्य तरीके का प्रलोभन देकर 10 हजार, 7 हजार व 29 हजार 800 रुपए की 3 ट्रांजेक्शन और अपने खाते में करवा ली।1 अक्टूबर को उसकी दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने GST के नाम पर उससे 29 हजार 900 व 20 हजार रुपए और ले लिए। कुल मिलाकर ठग ने बातों में उलझाकर उससे कुल 1 लाख 49 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |    

preload imagepreload image