वर्ल्ड कप 2023: अगर भारत सरकार ने ICC को टैक्स में नहीं दी छूट, तो BCCI को होगा अरबों का नुकसान

ICC World Cup 2023: बीसीसीआई ने भारत में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारत सरकार से 100 प्रतिशत टैक्स छूट हासिल करने के लिए आईसीसी की गैर-मौजूदगी में अनुमानित वित्तीय हानि की रूपरेखा तैयार की है.

दुबई. भारत में अगले साल होने वाले पुरुषों के एकदिवसीय विश्व कप (2023 Men’s ODI World Cup) की मेजबानी के लिए वैश्विक क्रिकेट निकाय आईसीसी पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईसीसी के केंद्रीय राजस्व पूल के अपने हिस्से से करीब 58 से 116 मिलियन यूएस डॉलर (477 से 953 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना होगा. आईसीसी वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाने वाला है.

बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने राज्य संघों को भेजे गए एक अपडेट में कहा, ‘यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारत में 2023 के विश्व कप आयोजन के लिए आईसीसी द्वारा किए गए किसी भी टैक्स की लागत को बीसीसीआई के राजस्व के हिस्से के साथ समायोजित किया जाएगा.’

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, दो पन्नों के दस्तावेज में, बीसीसीआई ने भारत में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए भारत सरकार से 100 प्रतिशत टैक्स छूट हासिल करने के लिए आईसीसी की गैर-मौजूदगी में अनुमानित वित्तीय हानि की रूपरेखा तैयार की है. आपको बता दें कि 2016 टी20 विश्व कप के बाद यह देश में हो रहा आईसीसी का पहला बड़ा ईवेंट है.

टैक्स में छूट मेजबान के समझौते का हिस्सा रही है, जिस पर बीसीसीआई ने 2014 में आईसीसी के साथ हस्ताक्षर किए थे. उस वक्त भारत को आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी: 2016 विश्व कप, 2018 चैंपियंस ट्रॉफी (जिसे बाद में 2021 टी20 विश्व कप में बदल दिया गया, सारे मैच यूएई और ओमान में खेले गए थे) और 2023 विश्व कप. समझौते के अनुसार, बीसीसीआई इस बात से बंधा है कि वह आईसीसी (और टूर्नामेंट में शामिल उसके सभी वाणिज्यिक भागीदारों) को टैक्स छूट हासिल करने में मदद करेगी.

टैक्स का यह मसला कोई नई बात नहीं है. भारत में हर बार जब भी कोई वैश्विक क्रिकेट आयोजन होता है तो टैक्स माफी एक विवादास्पद मुद्दा रहा है. 2016 में, बीसीसीआई ने नोट में कहा था कि आईसीसी ने केंद्रीय राजस्व पूल से ‘लगभग 23.5 मिलियन डॉलर’ की कटौती की क्योंकि उस वक्त भारत सरकार ने आईसीसी ईवेंट्स के अधिकार रखने वाले Star India पर टैक्स लगाया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |