कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे

शाजापुर, 06 जनवरी 2022/ कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रोन एवं कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के अलग- अलग विभागों के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्रतिदिन पूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार निजी प्रयोगशालाओं में जांच के लिए सेम्पल भेजने, लेब से समन्वय स्थापित करने तथा जांच का डाटा कलेक्शन अपडेशन सुनिश्चित करने के लिए जिला एपीडेमियोलोजिस्ट डॉ. मोहसिन खान, डाटा मैनेजर श्री राजेश गुप्ता, सभी तहसीलदारों, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित को दायित्व सौंपे गए है। इसी तरह जिले में संचालित कोविड कमाण्ड एवं कट्रोल सेंटर का पुन: संचालन सुनिश्चित करने तथा होम आईसोलेटेड मरीजों की सतत मॉनिटरिंग एवं टेलीमेडिसिन की व्यवस्था कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर से सुनिश्चित करने के‍ लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अकलेश मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, जनपद पंचायतो के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं सभी मुख्‍य नगरपालिका अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। कोविड-19 के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटर उपकरण, औषधियों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण, एम्बुलेंस तथा प्रचार-प्रसार की सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीएमएचओ, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान को दायित्व सौंपे गए है। जिला एवं खण्ड मुख्यालयों पर कोविड केयर संचालित करने एवं उनमें पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अध्यात्म संस्थान श्री शिरीष सुमन शर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री अर्जुन कुमार मालवीय, सीएमएचओ, सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए पीएसए प्लांट एवं ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन गैस पाईप लाईन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनास, पैथोलॉजिस्ट श्री एसडी जायसवाल, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र प्रभारी महाप्रबंधक सुश्री मेघा सुमन तथा सीएमएचओ को दायित्व सौंपे गए है। मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि की व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एवं सीएमएचओ को दायित्व सौंपे गए है। निजी अस्पतालों से समन्वय स्थापित करने एवं सक्रमित मरीजों को समुचित उपचार सुनिश्चित कराने के लिए सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ तथा जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री टीके परमार को दायित्व सौंपे गए है। इसी तरह आपदा प्रबंधन समूहो की बैठके आयोजित करने का काम सीईओ जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायतो के सीईओ एवं नगरीय निकायों सीएमओ को दिया गया है। मरीजो को होम आईसोलेशन में रखना और उनकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने का काम सीएमएचओ, एपीडेमियोलोजिस्ट, सभी बीएमओ, सीएमओ, जनपद पंचायत के सीईओ, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, जिला समन्वयक जन अभियान श्री विष्णु प्रसाद नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बालविकास श्रीमती सुषमा भदौरिया को दायित्व दिया गया है। पॉजिटिव मरीजो को आयुर्वेदिक दवाईयां वितरण करने का दायित्व जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. एके सिंह को‍ दिया गया है। कोविड उपयुक्त व्यवहार पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी जिला अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी अनुविभागीय अधिकारियों, डीपीसी, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, ईगर्वेनेंस प्रबंधक श्री बिरम सिंह सोंधिया, सभी सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदारों एवं सीएमओ को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह फीवर क्लिनिक को पुन: सक्रिय करने, होम आईसोलेटेड मरीजो की निगरानी, मेडिकल यूनिट तथा रेपिड रिस्पोंस टीम गठित करने का कार्य भी विभिन्न अधिकारियों को सौंपा गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |