15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का कार्य शुरू जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय से शुभारंभ


शाजापुर, 03 जनवरी 2022/ जिले में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में इसका शुभारंभ किया। जिले में शासकीय विद्यालयों के 30421 तथा अशासकीय विद्यालयों के 21237 कुल 51652 बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। जिले के सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 20 जनवरी की तारीख तक का लक्ष्य रखा गया है।

वैक्सीनेशन के शुभारंभ के अवसर पर श्री अम्बाराम कराड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ युद्ध में सफलता मिली है। जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग तय समय सीमा से पहले लक्ष्य हासिल कर लेंगे। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए विद्यार्थियों को सावधान रहने और गाइडलाइन का पालन करने का भी अनुरोध किया।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शासकीय सेवकों, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के कर्मियों के सहयोग से कोरोना वैक्सीनेशन में 6 लाख 50 हजार लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है। सभी की मेहनत से सभी प्रथम डोज वालों को कवर करते हुए सेकेंड डोज भी लगा दिया गया है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने कहा कि कई परीक्षणों एवं भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति के उपरांत ही बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। वैक्सीन को देखा-परखा जा चुका है। इसके दुष्प्रभाव नहीं है। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का एक हफ्ते में टीकाकरण कर दिया जायेगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव एवं मरीजों के उपचार के लिए जिले में सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। शाजापुर जिले में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिए सावधानी जरूरी है, सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाएं। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, विद्यालय प्राचार्य श्रीमती विजया सक्सेना, श्री नवीन राठौर, श्री दिनेश शर्मा, श्री विजय जोशी, श्री आशिष नागर, श्री क्षितिज भट्ट, श्री संतोष बराड़ा, श्री चंदरसिंह सौराष्ट्रीय, श्री गोपाल सिंह राजपूत, अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र की श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, श्री विपुल कसेरा भी उपस्थित थे।

उत्कृष्ट विद्यालय में टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों द्वारा बनायी गई रंगोली का अवलोकन कलेक्टर श्री जैन ने किया। कलेक्टर ने रंगोली बनाने वाले बच्चों की प्रशंसा की।

टीकाकरण कार्य का निरीक्षण

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शासकीय उमावि क्रमांक 02 शाजापुर, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि शाजापुर एवं शासकीय उमावि भरड़ में चल रहे 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीका लगाने वाले बच्चों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने टीकाकरण दल एवं विद्यालयीन स्टाफ को जल्दी से जल्दी शतप्रतिशत बच्चों को टीका लगवाने के लिए कहा।

भरड़ में टीकाकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सारे पात्र बच्चें टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चें उन बच्चों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि टीका पूर्णत: सुरक्षित है। कोरोना संक्रामक बीमारी है, इसलिये इससे बचने के लिए टीका लगाने के उपरांत भी कोरोना गाईडलाइन का पालन करें। साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता को भी कोरोना गाईडलाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभिलाष चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, विद्यालय के प्राचार्य श्री एमडी शर्मा भी उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां     |     राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री?     |     मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता     |     प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |