मास्क को लेकर देवास में घमासान, एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी को धक्का दिया दूसरी ने मारी चप्पल, महिला की SDM से हुई तीखी बहस, देखे वायरल वीडियो
देवास सयाजी द्वार एबी रोड पर मास्क को लेकर रूटीन चेकिंग हो रही थी देवास नगर निगम की टीम एवं पुलिस की टीम सहित बगैर मास्क वालों पर चलानी कार्यवाही कर रहे थे
इसी दौरान एक महिला बगैर मास्क के जा रही थी नगर निगम की टीम ने उसको रोका महिला ने मास्क तो पहन लिया लेकिन एसडीएम प्रदीप सोनी से चालान नहीं कटवाने को लेकर बहस करने लगी बहस इतनी की हाथापाई पर आ गई
देवास एसडीएम प्रदीप सोनी ने पुलिस कर्मियों से कहा यह बहस कर रही है इसको थाने ले जाओ बंद कर दो इसको लेकर महिला बोली में पढ़ी लिखी हूं आप कैसे ऐसे बंद कर देंगे 2 साल से आप चालान कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं आज ही कार्यवाही क्यों इस बात को लेकर एसडीएम एवं महिला के बीच बहस हो गई एसडीएम ने आदेश दिया महिला पुलिस बुलाकर इस को अंदर करो महिला पढ़ी लिखी थी वह अंदर जाने को तैयार नहीं थी दो महिला पुलिस कर्मियों ने उसको पकड़ने की कोशिश की वह नहीं पकड़ाई उसने धक्का दे दिया जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी नीचे गिर गई दूसरी महिला पुलिसकर्मी ने उसको चप्पल से मारना शुरू कर दिया बाद में पुलिस उसको थाने ले गई