शहजाद खान मक्सी-
स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह जी पटेल के सूपुत्र व मोहन सिंह (कालू) पटेल ,महेंद्र सिंह (खाटू) पटेल के पूज्य पिता जी व बाहदुर सिंह पटेल के काका श्री एवं मक्सी नप अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पटेल के छोटे दादा जी, मक्सी नगर के प्रथम पूर्व न.प.अध्यक्ष हरिशंकर जी पटेल (बब्बा) का स्वर्गवास दिनांक 24/12/2021 की रात्रि को हो गया है जिनकी अंतिम डोल यात्रा दिनांक 25/12/2021 शनिवार को सुबह 10.30 बजे पटेल निवास बजरंग मोहल्ला से निकाली जाएगी। उनके निधन ने नगर का माहौल गमगीन हो गया वे मक्सी नगर में बनी नगरपंचायत के पहले अध्यक्ष थे।।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :