उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने- कलेक्टर श्री जैन
—शाजापुर-
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
—
हम सभी किसी न किसी रूप में उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर के अवसर पर कलेक्ट्रट परिसर के विवेकानंद सभागृह में संपन्न हुए कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए कही। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य श्रीमती संगीता भण्डावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन, खाद्य एवं औषधी विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.के. काम्बले, विभिन्न उपभोक्ता संगठनो एवं ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों में श्री रवि सांकलिया एवं श्री केशव आचार्य सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि कोई भी व्यक्ति वस्तुओं को खरीदने पर उसका मूल्यांकन करें कि खरीदी गई वस्तु वास्तव में सही है कि नहीं। कई बार उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो जाता है। उपभोक्ता कोई भी वस्तु, पेट्रोल, डीजल इत्यादि क्रय करते समय पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। कलेक्टर ने बताया कि आईएसओ प्रमाणीकरण की जानकारी के लिए बीआईएस का एप्प है, जिस पर प्रमाणीकरण नंबर डालकर वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए सतत कार्यक्रम चलाते रहें। इस अवसर पर श्रीमती भण्डावत ने संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को न्याय प्रदान करने के लिए जिला उपभोक्ता फोरम काम करता है। उपभोक्ता फोरम में एक करोड़ रूपये तक के मामले सुने जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग आदि होने से धोखाधड़ी की ज्यादा संभावना बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग सावधानी के साथ करें। उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के संबंध में उन्होंने वस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती राय ने श्री रवि सांकलिया, श्री जितेन्द्र पाटीदार, श्री नरेन्द्र भावसार, विद्युत वितरण कंपनी के श्री बलराज तिवारी, ग्राहक पंचायत के श्री अजीत पारासर एवं श्री केशव आचार्य सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर भी लगाए गए थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत जैन ने किया।