कोतवाली शाजापुर पुलिस को मिली बडी सफलता तलवार एवं अवैध गांजा सहित किया आरोपी को गिरफ्तार

कोतवाली शाजापुर पुलिस को मिली बडी सफलता तलवार एवं अवैध गांजा सहित किया आरोपी को गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन मे तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री टी एस बघेल व श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग शाजापुर श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व मे अवैध गतिविधियो के रोक लगाने हेतु थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नाइवाड़ा शाजापुर के बाहर तलवार लेकर घूम रहा है एवं हमेशा की तरह लोगो को तलवार लेकर डरा धमका रहा है । सुचना पर से उनि अरविंद तोमर मय हमराह फोर्स आर 104 प्रदीप सिकरवार, आर 44 सुरेश सौराष्ट्रीय, आर 435 विष्णु चौहान, चालक सैनिक 122 देवी सिंह रवाना होकर बताए स्थान सेन समाज के राम मंदिर नाइवाड़ा पहुंचे जहां मंदिर के बाहर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का एक व्यक्ति हाथ मे एक सफेद बोरी लिए खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख बोरी लेकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछते उसने अपना नाम मनीष पिता दिनेश चन्द्र गहलोद उम्र 31 साल निवासी नाइवाड़ा शाजापुर का होना बताया जिसके हाथ मे लिए सफेद बोरी थी एवं बोरी मे से हल्की – हल्की मादक पदार्थ गाँजा जैसी गंध आ रही थी एवं तलाश करते बोरी के अंदर एक लोहे की धारदार तलवार मिली व बोरी मे हरे-काले-भूरे फूलदार कलीदार गीला पदार्थ मिला जो पंचनामा तलाशी संदेही व बरामदगी माल का बनाया गया मनीष के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गाँजा का तोल बिना बोरी के करते गीले गाँजा का वजन 1 किलो 500 ग्राम होना पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 15000/- रुपय होगी ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर व श्रीमान अनुविभागीय अधीकारी पुलिस अनुभाग शाजापुर के नेतृत्व मे आरोपी से तलवार सहित अवैध गांजा बरामद करने मे थाना प्रभारी श्री ए के शेषा के मार्ग दर्शन मे उनि अरविंद तोमर, आर 104 प्रदीप सिकरवार, आर 44 सुरेश सौराष्ट्रीय, आर 605 योगेन्द्र, आर 435 विष्णु चौहान, आर 749 जगदीश, चालक सैनिक 122 देवी सिंह द्वारा उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य मे महत्वतपुर्ण भुमिका निभाई ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |     MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…     |     सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, दहेज मांगने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात, जानिए पूरा मामला…     |     महुआ बीन रही थी महिला ,भालू ने अचानक कर दिया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हुई मौत..     |     घर पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो तो आलू का ऐसे करें इस्तेमाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें